बारियातु गांव के पिपल चौक परिसर में एक दिवसीय जितिया मेला हुवा समापन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव शामिल होक...
बारियातु गांव के पिपल चौक परिसर में एक दिवसीय जितिया मेला हुवा समापन
बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव शामिल होकर मंच का किया उद्घाटन।
केरेडारी/हजारीबाग/झारखंड
News 24 First Express
केरेडारी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारियातु के पिपल चौक स्थित पंचायत स्तरीय एक दिवसीय जितिया मेला का आयोजन 26 सितम्बर को किया किया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से मेला का आयोजन किया गया। मेला का बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव मेला में सम्मिलित होकर मंच का विधिवत दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके पूर्व में मंत्री योगेंद्र साव को पूजा समिति सदस्य एवं ग्रामीणों के द्वारा फुल माला पहनाकर ढोल नगाड़े एवं गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने योगेन्द्र साव जिंदाबाद, अंबा प्रसाद जिंदाबाद, निर्मला देवी के नारा लगाते हुए स्वागत के साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को मंच तक लाया गया। मंच में नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम विधिवत शुभारंभ किया गया।
वही पूर्व मंत्री अपने संबोधन में कहा की जीतिया पूजा का मुख्य उद्देश्य संतान के स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करना है। माताएँ इस दिन उपवास रखकर विशेष अनुष्ठान करती हैं और अपने बच्चों के लिए पूजा अर्चना करती हैं। यह पर्व मातृत्व के प्रति समर्पण और प्रेम को दर्शाता है। इस दौरान झारखंड सरकार के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव सहित उत्तरी जिला परिषद गीता देवी, मुखिया दिनेश साव, निरंजन साव, प्रखंड के कई स्थानीय जनप्रतिनिधि मेला आयोजन में शामिल हुवे।
बैनर पोस्टर को लेकर झपड का किया है मामला जानें।
कार्यक्रम के पूर्व में पुजा समिति के सदस्यों ने मंच में लगे बैनर को लेकर आपस में झपड़ कर लिया। कारण की पुजा समिति के ही लोग में दो पक्ष हो गए। कुछ लोगों का कहना था कि जिस तरह कमिटी गठन कर वार्ता हुवा था। उस मुताबिक कार्य नहीं हुवा। बैनर पोस्टर में कुछ लोग का फोटो छुट गया। जिसके चलते दोनो पक्षों में झपड़ हो गई। दोनो पक्षों के बचाओ कर रहें पंचायत समिति सद्स्य जागेश्वर साव को ईट से माथे पर वार कर दिया। जिससे माथा में चोट लगा। फिर दोनो पक्षों को समझा बुझा कर मौहोल शान्त कराया गया। पुनः कार्यक्रम को शुरुआत किया गया। और शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।
ग्रामीणों ने कहा विधायक अंबा प्रसाद से कोई नराज नही।
दूसरे दिन 27 सितम्बर दिन शुक्रवार को बारियातु शिव मन्दिर परिसर में ग्रामीणों द्वारा बैठक कर बैनर को लेकर समझौता किया गया। इस बैठक का अध्यक्षता सभा अध्यक्ष मोहम्मद अजीज देवरिया वही संचालक कंडाबेर मुखिया दिनेश साव ने किया। वही बारियातु गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे। पंचों को दोनों पक्षों ने बयान सुनाया, फैसला मे बयान को सुनकर पता चला की सिर्फ बैनर में फोटो मन मिताबित नही लगने के कारण लड़ाई हुवा था। आपस में वार्ता के बाद ग्रामीणों ने बताया कि विधायक अंबा प्रसाद से कोई नाराज नहीं है। जब पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव मंच में पहुंचे तो हम सभी ग्रामीण एक साथ होकर उनका स्वागत किए। अब हम लोग सब एक हैं गांव में मिलजुल कर सभी कार्य अच्छे ढंग से करेंगे।
पंचायत समिति सदस्य बारियातु के जागेश्वर साव ने पूर्व कृषि मंत्री योगेन्द्र साव के समक्ष अपने समर्थकों के साथ फिर से घर आपसी किया। जागेश्वर साव ने कहा कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में विधायक अंबा प्रसाद की जीत होगी। इसमें कोई शक नहीं, पूर्व कृषि मंत्री इस क्षेत्र के लिए जननायक हैं।
हजारीबाग ब्यूरो रिर्पोट
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments