FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के दिशा निर्देशन मेNews

राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के दिशा निर्देशन मे आज दिनांक 27.09.2024 को कार्यालय पर जिला कार्यकरिणी की बैठक मं...

राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता के दिशा निर्देशन मे आज दिनांक 27.09.2024 को कार्यालय पर जिला कार्यकरिणी की बैठक मंडल प्रभारी मुरादाबाद श्री वीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता एवं श्री विपिन कुमार सिंह जिलाध्यक्ष के संचालन में प्रातः 11:00 बजे सम्पन्न हुई । बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार कल दिनांक 28.09.2024 को निर्धारित कार्यक्रम का सफल बनाने पर जोर दिया गया तथा निर्णय लिया गया की राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना से संबंधित तथा शिव भक्त जिला कार्यालय पर प्रातः 10:00 बजे इकट्ठे होंगे, लगभग 11:30 बजे पंक्ति वध होकर अपने अपने बैनर लेकर भजन कीर्तन करते हुए कार्यालय से चल कर स्टार चौराहे से होकर जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर भजन कीर्तन करेंगे । उसके बाद माननीय मुख्यमंत्री महोदय प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से भगवान भोले शंकर के शिव मंदिर की जमीन जिसपर कुछ मुस्लिमों द्वारा अवैध रूप से मदरसे का निर्माण करके नई प्रथा डालकर इस्लामिक शिक्षा दी जा रही है तथा जमीन कब्जा मुक्त कराने तथा नई प्रथा इस्लामिक शिक्षा बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा समस्त भक्तों की भोजन व्यवस्था की गई है ।
बैठक मे प्रदेश अध्यक्ष एड ० शिव नरेश तोमर प्रदेश अध्यक्ष, एड० राजेन्द्र प्रसाद लोधी प्रदेश संयोजक,एड ० विनोद कुमार प्रदेश अध्ययक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ , श्री गेंदन लाल सैनी प्रदेश प्रभारी,श्री गुरमन जीत सिंह हैप्पी प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा, श्री मति नीलम सक्सेना प्रदेश प्रभारी महिला मात्रशक्ति , श्री मति मीना सैनी महिला मात्रशक्ति, श्री मति पूनम शर्मा जिलाध्यक्ष महिला मात्रशक्ति ,श्री मति रेखा देवी जिला प्रभारी महिला मात्रशक्ति , प्रदेश मीडिया प्रभारी बबलू, श्री विश्वास कुमार जिला प्रभारी, श्री विशाल जोहरी जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा , श्री राम विहारी कोषाध्यक्ष , श्री दिनेश सैनी जिला महामंत्री , श्री रमेश सैनी जिला सचिव , श्री रमेश सैनी जिला उपाध्यक्ष , जिला मीडिया प्रभारी जय कश्यप , आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

 report 
        Shankar Singh

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close