FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NTPC परियोजना प्रभावित गाँव के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र शुरू।

  NTPC परियोजना प्रभावित गाँव के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र शुरू। News 24 First Express  Barka...

 

NTPC परियोजना प्रभावित गाँव के विद्यार्थियों को रोजगार प्रदान करने के लिए औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र शुरू।


News 24 First Express 

Barkagaon NTPC, Hazaribagh 


 NML पकरी बरवाडीह द्वारा संचालित NTPC खनन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण  केंद्र में नए सत्र का आज आरंभ हुआ। इस मौके पर सभी नए विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन संस्थान की ओर से किया गया साथ ही अभिभावकों के साथ चर्चा की गई। पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना द्वारा संचालित यह औद्योगिक एवं प्रशिक्षण केंद्र आस पास के गाँव के बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए पिछले कुछ सालों से जाना जाता रहा है और आज इस क्रम में नए बच्चों को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ने की एक नई शुरुआत की गई है। नवीनतम सत्र 24/25-26 के 65 नए विद्यार्थी एवं द्वितीय वर्ष में प्रवेश करने वाले 40 प्रशिक्षु  विद्यार्थी इस मौक़े पर उपस्थित रहे जिनका सत्रारंभ के मौक़े पर स्वागत किया गया। इन 65 नए विद्यार्थियों का चयन खनन एवं औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र की विभिन्न कोर्सेस में हुआ है वे सभी परियोजना प्रभावित गाँव के बच्चे हैं जो एक नई उम्मीद और आशा की किरण लिए इस संस्थान में दाख़िला करवाएं हैं ।

दाखिले के पश्चात इन युवकों को इलेक्ट्रीशियन, फिटर एवं वेल्डर संकाय में प्रशिक्षण दिया जाएगा जिससे ये हुनरमंद होकर आगे रोजगार कर पाए। स्वागत समारोह कार्यक्रम में पकरी बरवाडीह CSR विभाग के उप  महाप्रबंधक संजीत कुमार सेनापति ने सभी नए प्रशिक्षुओं का स्वागत करते हुए उन्हें उपहार स्वरूप डायरी भेंट किया गया। गौरतलब है कि पिछले सत्र के विद्यार्थियों ने अनुशासन का पालन करते हुए अपनी पढ़ाई पूरी की थी और आज प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। संस्थान के द्वारा नए सत्र के विद्यार्थियों से भी यही आशा है कि एसे ही अनुशासन के साथ अपनी पढ़ाई को पूरा करें और बेहतर रोजगार से जुड़े।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close