पेटो गांव में 33 महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण Keredari Hazaribagh चट्टी–बरियातु कोल माइनिंग परियोजना (CBCMP) द्वारा अपनी CD-CSR पहल के...
पेटो गांव में 33 महिलाओं को सिलाई मशीनों का वितरण
Keredari Hazaribagh
चट्टी–बरियातु कोल माइनिंग परियोजना (CBCMP) द्वारा अपनी CD-CSR पहल के अंतर्गत एवं संस्कृति लेडीज़ क्लब के सहयोग से 20.12.2025 को पेटो गांव में सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिलाई एवं दर्जी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 33 महिलाओं को आजीविका सशक्तिकरण हेतु सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति लेडीज़ क्लब की उपाध्यक्ष, श्रीमती राखी गुप्ता, पेटो गांव की मुखिया तथा CBCMP के वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। अतिथियों ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करते हुए कहा कि कौशल विकास के साथ संसाधनों की उपलब्धता ग्रामीण सशक्तिकरण का मजबूत आधार बनती है। CBCMP द्वारा संचालित यह पहल महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता, स्वरोजगार और सामाजिक उत्थान को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। परियोजना भविष्य में भी समुदाय-आधारित विकास कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र के समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध रहेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड



No comments