CBCMP ने 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया Keredari Hazaribagh 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर, एनटीपीसी माइनिंग लिम...
CBCMP ने 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया
Keredari Hazaribagh
68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी–बरियातु कोल माइनिंग परियोजना (CBCMP) द्वारा 20.12.2025 को निरीक्षण दिवस कार्यक्रम का अत्यंत सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संगठन की व्यावसायिक सुरक्षा, वैधानिक अनुपालन तथा परिचालन उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ CBCMP के कैक्टस कॉन्फ्रेंस हॉल में निरीक्षण दल के आगमन के साथ हुआ, जिसके उपरांत CBCMP की सुरक्षा शासन प्रणाली, रणनीतिक पहलों तथा प्रदर्शन उपलब्धियों पर आधारित एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सिकरी में नाश्ते के उपरांत पगार साइट कार्यालय का भ्रमण किया गया, जिससे विचार-विमर्श से क्षेत्रीय निरीक्षण की ओर एक सहज संक्रमण सुनिश्चित हुआ। औपचारिक स्वागत समारोह के दौरान गुब्बारों का विमोचन किया गया, जो सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त कार्य वातावरण के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक था।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड
Ashok Banty Raj - 9835533100




No comments