FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

CBCMP ने 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया

CBCMP ने 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया  Keredari Hazaribagh  68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर, एनटीपीसी माइनिंग लिम...

CBCMP ने 68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया 


Keredari Hazaribagh 


68वें वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2025 के अवसर पर, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी–बरियातु कोल माइनिंग परियोजना (CBCMP) द्वारा 20.12.2025 को निरीक्षण दिवस कार्यक्रम का अत्यंत सुव्यवस्थित, अनुशासित एवं प्रभावशाली आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संगठन की व्यावसायिक सुरक्षा, वैधानिक अनुपालन तथा परिचालन उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से प्रतिबिंबित करता है। कार्यक्रम का शुभारंभ CBCMP के कैक्टस कॉन्फ्रेंस हॉल में निरीक्षण दल के आगमन के साथ हुआ, जिसके उपरांत CBCMP की सुरक्षा शासन प्रणाली, रणनीतिक पहलों तथा प्रदर्शन उपलब्धियों  पर आधारित एक विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात सिकरी में नाश्ते के उपरांत पगार साइट कार्यालय का भ्रमण किया गया, जिससे विचार-विमर्श से क्षेत्रीय निरीक्षण की ओर एक सहज संक्रमण सुनिश्चित हुआ। औपचारिक स्वागत समारोह के दौरान गुब्बारों का विमोचन किया गया, जो सुरक्षित एवं दुर्घटना मुक्त कार्य वातावरण के प्रति सामूहिक संकल्प का प्रतीक था।

कार्यक्रम को गणेश वंदना तथा सुरक्षा शपथ के साथ गरिमामय स्वरूप प्रदान किया गया, जिससे नैतिक दायित्व एवं सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना को सुदृढ़ किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए संबोधनो में नेतृत्व की भूमिका, व्यवस्थित जोखिम न्यूनीकरण तथा सुरक्षा उत्कृष्टता बनाए रखने में कार्यबल की सक्रिय सहभागिता के महत्व पर विशेष बल दिया गया। CBCMP सुरक्षा स्मारिका का विमोचन तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं (SOPs) तक क्यूआर-आधारित डिजिटल पहुंच ने परियोजना के डिजिटल सशक्तिकरण एवं ज्ञान सुलभता की दूरदर्शी सोच को प्रदर्शित किया।ट्रेड टेस्ट में सफल प्रतिभागियों एवं सेफ्टी स्टार्स  के सम्मान के साथ-साथ सुरक्षा आधारित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अपेक्षित सुरक्षित व्यवहारों को प्रभावी ढंग से प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का समापन सुरक्षा स्टॉलों सेफ्टी पार्क तथा खदान के सुव्यवस्थित भ्रमण के साथ हुआ, जिसने CBCMP की परिपक्व, सुदृढ़ एवं निरंतर विकसित होती सुरक्षा संस्कृति की एक स्थायी छाप छोड़ी।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड 

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close