2.2 कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क में तैनात सुरक्षा गार्ड की ऑन ड्यूटी मौत, ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप। केरेडारी हजारीबाग केरेडारी: एनटीपीसी के चट्...
2.2 कोल ट्रांसपोर्टिंग सड़क में तैनात सुरक्षा गार्ड की ऑन ड्यूटी मौत, ट्रांसपोर्टिंग कार्य ठप।
केरेडारी हजारीबाग
केरेडारी: एनटीपीसी के चट्टी बरियातू कोल माइंस और केरेडारी कोल माइंस से कोयला ढुलाई वाली मार्ग 2.2 सड़क पर सुरक्षा गार्ड की ऑन ड्यूटी मौत हो गई। इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी पेटो गांव निवासी रामेश्वर साव उम्र 35 वर्ष पिता शीतल साव कोल ट्रांसपोर्टिंग 2.2 सड़क में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था। कार्य के दौरान उक्त सुरक्षा गार्ड का दोपहर दो बजे अचानक तबियत बिगड़ गई आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे रांची स्थित मेडिका अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौत के उपरांत परिजनों ने मृतक के परिजनों को पेंशन बीमा की राशि रोजगार और परिजनों को सहायता राशि की मांग को लेकर 2.2 सड़क को जाम कर दिया। जिस कारण उक्त सड़क पर कोल ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूरी तरह ठप हो गया। समाचार लिखे जाने तक 2.2 सड़क जाम थी और कोयले का ढुलाई कार्य पूरी तरह बंद था।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100



No comments