FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

DC के जनता दरबार में आमजनों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्याएं

  DC के जनता दरबार में आमजनों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश हजारीबाग झारखंड  DC शशि प्रकाश सिंह की अध...

 DC के जनता दरबार में आमजनों ने उपायुक्त के समक्ष रखी अपनी समस्याएं, दिए त्वरित समाधान के निर्देश


हजारीबाग झारखंड 


DC शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में 16 दिसंबर दिन मंगलवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपने आवेदन एवं शिकायतों के साथ उपस्थित हुए। उपायुक्त ने प्रत्येक आवेदक की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित पदाधिकारियों को मामलों के त्वरित एवं संवेदनशील निपटारे का निर्देश दिया। जनता दरबार में मुख्य रूप से पेंशन स्वीकृति, राशन कार्ड त्रुटि सुधार,आवास, आपूर्ति,भूमि विवाद, ऑनलाइन रसीद निर्गतिकरण,पारिवारिक विवाद, विद्यालय में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के संबंध में,रोजगार एवं विभिन्न योजनाओं से जुड़ी आवेदन सामने आईं।उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आवेदन निर्धारित समयसीमा में निष्पादित किए जाएं।


जनता दरबार में आए प्रमुख मामले एवं दिए गए निर्देश


#केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के कंडाबेर गांव निवासी सुमा देवी ने अपनी निजी जमीन के बगल में सुबोध साव व अन्य द्वारा अवैध चिमनी भट्ठा लगाने तथा इसके कारण बगल की भूमि पर लगे फसल एवं पौधों को नुकसान पहुंचने के सम्बद्ध में शिकायत की, इस पर उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया। और कहा कि इस अवैध चिमनी भट्ठा पर पिछले कुछ दिनों पहले केरेडारी अंचलाधिकारी राम रतन वर्णवाल के द्वारा जांच कि गई हैं। इस पर कारवाही होगी। बता दें यह चिमनी भट्ठा एनटीपीसी पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट परियोजना के कुछ ही दूरी पर स्थित हैं। जिसमे खनन ब्लास्टिंग कार्य होने पर आमजनों की खतरा बढ़ सकती हैं। एनटीपीसी ने भी खनन विभाग से कारवाही करने की मांग की हैं। इस अवैध चिमनी भट्ठा को उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है।

# इचाक के सूरज कुमार दास द्वारा बंदोबस्ती जमीन पर मुंशी साव एवं पुतिन साव द्वारा जबरन जमीन से बेदखल करने के संबंध में आवेदन दिया,इस पर उपायुक्त ने सीओ इचाक से रिपोर्ट की मांग की तथा एसडीओ, सदर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया। 


# नाजीर हुसैन द्वारा मौजा अतिया कटकमसांडी अंचल द्वारा जमीन का ऑनलाइन रसीद नहीं निर्गत करने के संबंध में आवेदन दिया,इस पर उपायुक्त में सीओ से अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 


#सदर के मंडई खुर्द के मनोज कुमार सोनी ने परिवारजनों द्वारा बिना घरेलू बटवारा किए जमीन बिक्री करने से रोकने हेतु जमीन बिक्री पर रोक लगाने के संबंध में गुहार लगाई,इस पर उपायुक्त में सब रजिस्ट्रार को नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 


# सदर मंडई कला निवासी सुषमा सिन्हा द्वारा मंडई कला स्थित पूर्वजों के नाम हासिल जमीन पर भू माफियाओं के गिरोह द्वारा गैर कानूनी तरीके से जमीन हथियाने एवं महिला से गंभीर रूप से मारपीट करने के संबंध में न्याय हेतु आवेदन दिया। इस पर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने को लेकर आवेदन अग्रसारित किया।


इस अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि—

“प्रशासन का उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करना है। सभी अधिकारी जनता की शिकायतों को प्राथमिकता पर लेकर निर्धारित समयसीमा में निष्पादित करें।”



ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj -9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close