FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

DC की अध्यक्षता में CCL सहित विभिन्न कंपनियों के साथ बैठक।

  DC की अध्यक्षता में CCL सहित विभिन्न कंपनियों के साथ बैठक। हजारीबाग झारखंड उपायुक्त  शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय...

 

DC की अध्यक्षता में CCL सहित विभिन्न कंपनियों के साथ बैठक।


हजारीबाग झारखंड


उपायुक्त  शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कार्यालय सभाकक्ष में सीसीएल सहित विभिन्न निजी कोल कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान कोल कंपनियों केअंतर्गत आने वाले स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के स्थानांतरण से संबंधित मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही स्टेटमेंट–6 सहित अन्य लंबित प्रकरणों के निष्पादन को लेकर उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने जीएसडब्लयू के लिए जीएम लैंड हस्तांतरण के लिए नियमानुसार एवं नियमसंगत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने पर बल दिया। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि सभी प्रक्रियाओं का निष्पादन  नियम संगत एवं सावधानीपूर्वक किया जाए।
बैठक में उपायुक्त के अलावा सभी संबंधित अंचलाधिकारी, विभिन्न कोल कंपनियों यथा अडानी, ओडिशा एएस प्राइवेट लिमिटेड, एसएम स्टील, सीसीएल बरका स्याल तथा सीसीएल चरही के प्रतिनिधि सहित अन्य कर्मी बैठक में शामिल हुए।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close