झारखंड सरायकेला खरसवां रिपोर्ट:बानेश्वर महतो डंपर गाड़ी के चपेट में आने से बाईक चालक की हुए मौत सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला के चांडि...
झारखंड सरायकेला खरसवां
रिपोर्ट:बानेश्वर महतो
डंपर गाड़ी के चपेट में आने से बाईक चालक की हुए मौत
सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पारगामा पंचायत के चुनचुरिया गांव के टोला जामडीह में तालाब के समीप टर्निंग पर एक आदमी की दर्दनाक मौत हो गई ।घटना सुबह 11 बजे आसपास की बताई जा रही है।युवक का नाम धनंजय दास है एवं उनके कुल चार बच्चे तीन लड़की एवं एक लड़का है।जो अपने पत्नी को लाने के लिए अपने गांव बेलडीह थाना बोड़ाम जिला पूर्वी सिंहभूम से कुकड़ू की और जा रहा था।प्रत्यक्षदर्शियों का माने तो रोड घुमावदार होने के कारण पश्चिम दिशा (कुकड़ु)की और से आ रही एक खाली डंपर गाड़ी जो पूर्व दिशा (झिमरी) की और से आ रही एक युवक को रौंद दिया और जोर की आवाज हुई और देखते ही देखते युवक की मौत हो गई।मौके से वाहन को लेकर ड्राइवर गाड़ी समेत भाग गया ।वहीं पत्नी अपने दो बच्चों के साथ कुकड़ु में पति के आने का इतंजार कर रही थी।युवक का मोबाईल से जब पत्नी को सूचना दिया गया तो महिला अपने पिताजी के साथ पहुंची और बच्चा समेत विलाप करने लगी।वही सूचना पाकर नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार तिवारी भी मौके पर पहुंचे और मृत शरीर को अपने कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया के लिए अपने साथ ले गए।उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट करके भागने वाले वाहन का नंबर मिल गया है एवं गाड़ी की पूरी जानकारी जुटाने के लिए परिवहन विभाग को भेजा गया है,न्यायसंगत करवाई की जाएगी।उन्होंने परिजनों एवं ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि मृतक के आश्रित को उचित मुआवजा दिलाने के लिए विशेष प्रयास करेंगे,जो भी व्हीकल एक्ट के तहत उचित मुआवजा होगा आश्रितों को अवश्य ही मिलेगा।मालूम हो की महज उससे 100 फीट दूरी पर एक सप्ताह पूर्व ही एक मोटर बाइक का एक्सिडेंट हो गया था जिसमें दो लोगों बैठे थे,जिसमें से एक व्यक्ति का इलाज के दौरान रांची रिम्स में मृत्यु हो गई।
No comments