पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने स्व. रफीक अंसारी को दी श्रद्धांजलि, शिक्षा को बताया समाज निर्माण का आधार मुन्ना सिंह डेरोज़ियो...
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने स्व. रफीक अंसारी को दी श्रद्धांजलि, शिक्षा को बताया समाज निर्माण का आधार
मुन्ना सिंह डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल, हजारीबाग द्वारा आयोजित* विज्ञान एवं सांस्कृतिक महोत्सव–2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
हजारीबाग/झारखंड
पूर्व सदर विधानसभा प्रत्याशी मुन्ना सिंह ने मंगलवार को स्वर्गीय रफीक अंसारी जी की 13वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय, कृष्ण बल्लभ आश्रम, हजारीबाग में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने स्व. रफीक अंसारी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने समाज के कमजोर, जरूरतमंद और वंचित वर्गों के लिए उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने फहिमा स्कूल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उनके पुनीत प्रयासों को भी याद किया, जिससे अनेक परिवारों का भविष्य संवर सका।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान मुन्ना सिंह जी के द्वारा बुजुर्गों के बीच गर्म कंबलों का वितरण भी किया गया, जिससे ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को राहत मिल सके। इसके उपरांत मुन्ना सिंह डेरोज़ियो बोर्डिंग स्कूल, हजारीबाग द्वारा आयोजित* विज्ञान एवं सांस्कृतिक महोत्सव–2025 में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विद्यालय प्रबंधन द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुन्ना सिंह ने छात्रों की प्रतिभा, मेहनत और ऊर्जा की सराहना करते हुए कहा कि यही बच्चे आने वाले कल का भारत गढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, बल्कि विज्ञान, कला, संस्कृति और नवाचार के माध्यम से बच्चों में नेतृत्व क्षमता, सोचने की शक्ति और समाज के प्रति जिम्मेदारी विकसित होती है।
उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों और समाज से आह्वान किया कि वे मिलकर बच्चों को हर क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर दें। यही एक मजबूत, प्रगतिशील और लोकतांत्रिक भारत की नींव है। हमारे युवा इस तरह के मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर यह विश्वास दिला रहे हैं कि देश का भविष्य उज्ज्वल है। युवा शक्ति ही भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj 9835533100






No comments