बड़कागांव प्रखंड स्तरीय झूमर प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद हुई शामिल News 24 First Express बड़कागांव /हजारीबाग करम...
बड़कागांव प्रखंड स्तरीय झूमर प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि विधायक अंबा प्रसाद हुई शामिल
करम पर्व के अवसर पर शिवाडीह में आयोजित की गई झूमर प्रतियोगिता
बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सांढ पंचायत के ग्राम शिवाडीह में प्रकृति पर्व करमा के अवसर पर प्रखंड स्तरीय झूमर प्रतियोगिता का आयोजन राजेंद्र युवा क्लब के तत्वाधान में किया गया।
झूमर प्रतियोगिता में विधायक अंबा प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। विधायक में झूमर प्रतियोगिता का आनंद लेते हुए विजेता टीम को सम्मानित किया।
वहीं विधायक अंबा प्रसाद ने क्षेत्र वासियों को प्रकृति पर्व करमा परब की शुभकामनाएं दी । अंबा प्रसाद ने प्रकृति के साथ मानव जीवन की एकरूपता और भाई-बहन के अटूट स्नेह एवं सम्मान को दर्शाने वाला त्योहार करमा की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व आप तमाम क्षेत्र वासियों के जीवन में खुशियां लाए, आप सभी स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रहें।
No comments