NHAI एवं NTPC से संबंधित भू-अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित हजारीबाग झारखंड अशोक बंटी राज हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक...
NHAI एवं NTPC से संबंधित भू-अर्जन मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित
हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कार्यालय सभागार में एनएचएआई एवं एनटीपीसी से संबंधित भू-अर्जन मामलों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में एनएच एवं एनटीपीसी की कोल माइनिंग परियोजनाएँ पकरी बरवाडीह, केरेडारी, बादम एवं चट्टीबारियातू कोल परियोजना से जुड़े स्टेटमेंट-6, म्यूटेशन की प्रगति, आंगनबाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, पैक्स केन्द्र एवं विद्यालयों के स्थानांतरण, मेजरमेंट, एफ.आर.ए., लीज बंदोबस्ती, भारत माला परियोजना, कॉमन इन्फ्रास्ट्रक्चर, पी.एच.सी. स्थानांतरण समेत विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने बरही, सदर, इचाक और पदमा सीओ को एनएच से संबंधित म्यूटेशन के लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। सभी लंबित कार्यों की प्रगति में तीव्रता लाने को कहा है। उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय समन्वय करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह, अपर समाहर्ता, संबंधित अंचल अधिकारी, एनएचएआई एवं एनटीपीसी के पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे।





No comments