PB नॉर्थवेस्ट परियोजना ने हरी झंडी दिखाकर कोयला प्रेषण शुरुआत की बड़कागांव केरेडारी हजारीबाग NTPC माइनिंग लिमिटेड ने दिन मंगलवार को एक ऐतिह...
PB नॉर्थवेस्ट परियोजना ने हरी झंडी दिखाकर कोयला प्रेषण शुरुआत की
बड़कागांव केरेडारी हजारीबाग
NTPC माइनिंग लिमिटेड ने दिन मंगलवार को एक ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट कोयला खनन परियोजना से कोयला प्रेषण के पहले ट्रक को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही एनटीपीसी की नवीनतम खनन विस्तार परियोजना से कोयला प्रेषण गतिविधियों की आधिकारिक शुरुआत हो गई।
यह समारोह पकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट परियोजना के माइन व्यू प्वाइंट पर आयोजित किया गया, जिसमें एनटीपीसी लिमिटेड के निदेशक मंडल, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड के निदेशक मंडल एवं क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (खनन) एवं CEO, NML तथा कोयला खनन मुख्यालय की टीम ने वर्चुअल माध्यम से जुड़ी। इस मौके पर पकरी बरवाडीह नॉर्थवेस्ट और हजारीबाग क्षेत्र की अन्य एनटीपीसी कोयला खनन परियोजनाओं के कर्मचारी एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे और इस महत्वपूर्ण अवसर के साक्षी बने।बता दें 138.96 मिलियन मीट्रिक टन की खनन योग्य भंडार क्षमता और प्रति वर्ष 3 मिलियन मीट्रिक टन की योजना बद्ध उत्पादन क्षमता के साथ पीबी नॉर्थवेस्ट परियोजना आने वाले 49 वर्षों तक संचालित रहेगी। यह परियोजना NTPC की दीर्घकालिक ईधन सुरक्षा को मजबूत करने के साथ-साथ भारत की ऊर्जा स्थिरता और आत्मनिर्भरता के लक्ष्यों में एक महत्वपूर्ण योगदान देगी।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100







No comments