गुरु चट्टी में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित धूमधाम से किया जाएगा दुर्गा पूजा बड़कागांव /हजारीबाग संवाददाता राज किशोर कुमा...
गुरु चट्टी में पहली बार मां दुर्गा की प्रतिमा होगी स्थापित धूमधाम से किया जाएगा दुर्गा पूजा
बड़कागांव /हजारीबाग
संवाददाता राज किशोर कुमार कि रिपोर्ट
बड़कागांव के गुरु चट्टी गांव में, मां अंबे दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर दशहरा पूजा का शुभारंभ किया जाएगा। जिसे लेकर बड़का गांव थाना के पास आदर्श गुरु चट्टी के प्रबुद्ध ग्रामीणों के द्वारा जमीन को समतलीकरण किया जा रहा है । भव्य पंडाल का निर्माण कर पूजा की जाएगी। बता दें कि समिति में गुरु चट्टी ,बड़कागांव कदमाडीह ,ढेंगा इत्यादि गांव के लोगों के द्वारा दुर्गा पूजा मनाने का निर्णय लिया गया है । समिति का पूजा पंडाल थाना के पास बनाया जाएगा ।
मौके पर मुख्य सदस्यों में से बिंदेश्वर दांगी उर्फ बिंदु, बिगल किशोर महतो, दामोदर प्रसाद मेहता, दर्शन प्रसाद कुशवाहा, बंधु महतो, सीइन महतो, प्रेमलाल महतो, सुखदेराना कुमार, मुकेश कुमार, उमेश महतो, राजकिशोर सोनी, चंदन सिंह, माधो महतो, हरिनाथ राम, राजेश्वर महतो, कुलदीप कुमार, रंजीत कुमार पांडे, अरविंद कुमार, राजेश कुमार पंकज कुमार, रामधनी महतो, रामचंद्र महतो, डॉक्टर धनेश्वर प्रसाद, जयहिंद महतो, मन्नू कुमार, दुकेश्वर कुमार, प्रकाश कुमार, घनश्याम कुमार कुशवाहा, पंकज कुमार समेत सैकड़ो लोग शामिल हैं।
No comments