*मिशन शक्ति फेज 5 अभियान* दिनांक 09.12.2025 को पिंक बूथ पर आवेदिका अनीता दिवाकर पत्नी प्रवेश कुमार पत्नी ...

*मिशन शक्ति फेज 5 अभियान* दिनांक 09.12.2025 को पिंक बूथ पर आवेदिका अनीता दिवाकर पत्नी प्रवेश कुमार पत्नी निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली ने अपनी देवरानी अनामिका के विरुद्ध बंटवारे के संबंध में एक प्रार्थना पत्र पिंक बूथ पर दिया था, दोनों पक्षों को पिंक बूथ पर बुलाकर काउंसलिंग की गयी तथा समझाया गया तो देवरानी अनामिका ने कुछ समय मांगा उसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में बैठ कर बटवारा कर लिया,आवेदिका उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है ,राजी खुशी से अलग-अलग रह रही हैं। दोनों पक्षों द्वारा का समझौता पत्र
लिखकर दिया गया। दोनों पक्षों द्वारा पिंक बूथ टीम के इस कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा की गई और कहा कि यदि पुलिस समस्याओं का ऐसे ही निस्तारण करती रहेगी तो हमें कोर्ट कचहरी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।आवेदिका अनीता दिवाकर पत्नी प्रवेश कुमार पत्नी निवासी गोला बाजार थाना कोतवाली ने अपनी देवरानी अनामिका के विरुद्ध बंटवारे के संबंध में एक प्रार्थना पत्र पिंक बूथ पर दिया था दोनों पक्षों को पिंक बूथ पर बुलाकर काउंसलिंग की गयी तथा समझाया गया तो देवरानी अनामिका ने कुछ समय मांगा उसके बाद दोनों पक्षों ने आपस में बैठ कर बटवारा कर लिया गया आवेदिका उपरोक्त प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं चाहती है राजी खुशी से अलग-अलग रह रही है
संवाददाता - प्रदीप सैनी
No comments