SIT टीम गठित कर सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक अनुसंधान सुनिश्चित करने का निर्देश। Hazaribagh/Jharkhand हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र ...
SIT टीम गठित कर सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक अनुसंधान सुनिश्चित करने का निर्देश।
Hazaribagh/Jharkhand
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतहा चौक पर एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के डीजीएम (डिस्पैच) कुमार गौरव को सुबह करीब 09.30 बजे अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार दिया गया। ईलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग लाया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मृत्यू हो गई। इस संदर्भ में कटकमदाग थाना काण्ड संख्या-47/2025 धारा-103 (1)/3 (5) बी एन एस एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत 02 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्व काण्ड दर्ज किया गया है। काण्ड का उद्भदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक-सह-पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), हजारीबाग के अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी (SIT) टीम का गठन किया गया है। घटना के उपरान्त मृतक के परिजनों एवं एनटीपीसी के पदाधिकारी तथा कर्मियों के द्वारा बताया गया की मृतक का किसी भी व्यक्ति से पूर्व में कोई विवाद नही था। एवं किसी भी प्रकार की धमकी मिलने की बात की पुष्टि नही हुई है।
घटनास्थल से संबधित सभी संभावित मार्ग पर लगे सीसी टीवी का फूटेज प्राप्त कर अपराधियों के आने और जाने से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर ली गई हैं। काण्ड के उदभेदन एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु तकनीकि साक्ष्य प्राप्त कर संभावित स्थलों पर छापामारी की जा रही है। इस घटना से संबंधित संदिग्ध व्यक्तियों से पूछ-ताछ की जा रही है।
इस मामलें में पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारो एवं पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के द्वारा एसआईटी के सदस्यों के साथ घटना स्थल एवं विभिन्न आने-जाने वाले मार्ग को जायजा लिया गया, जिसमें पुलिस महानिरीक्षक, उ०छो० प्रक्षेत्र, बोकारों के द्वारा विभिन्न बिन्दुओं पर दिये गये निर्देश के आलोक में एसआईटी के सदस्यों के द्वारा काण्ड का अविलम्ब उद्भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार आवश्यक छापामारी की जा रही है। इस घटना को लेकर महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड रांची के द्वारा उक्त काण्ड का समीक्षा किया गया, समीक्षोपरान्त घटना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर गहनता पूर्वक अनुसंधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments