महाराष्ट्र (चंद्रपुर) अवैध बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी,,,,बल्लारपुर पुलिस द्वारा दिनांक-25...
महाराष्ट्र (चंद्रपुर)
अवैध बंदूक और जिंदा कारतूस के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी,,,,बल्लारपुर पुलिस द्वारा
दिनांक-25/03/2025 मदन दिवटे स्टाफ के साथ गश्त करते हुए गश्त के दौरान मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर साईंबाबा वार्ड, बल्लारपुर में आरोपी
अभी वाल्मीक साथ उम्र-24 वर्ष, बिजनेस-लेबर रेस. दत्तनगर नागपुर रोड चंद्रपुर जिला।
संकेत नानाजी ताथडे उम्र-24 वर्ष व्यवसाय-भाजुरी निवासी. बापटनगर ओम भवन के पास, चंद्रपुर जिला।
विनीत रविद्र येसेकर उम्र-24 वर्ष व्यवसाय-गोताखोर निवासी राजनगर पठानपुरा रोड चंद्रपुर जिला। चंद्रपुर की हिरासत से
1) संख्या बीस हजार/-रु. एक लोहे का गावथी निर्मित देशी कट्टा, जिसकी कुल लंबाई 24 सेमी, बैरल की लंबाई 11 सेमी, बैरल की परिधि 5.5 सेमी, बैरल से लकड़ी की पकड़ की लंबाई 13 सेमी है।
2) क्रमांक दो हजार/-रु. 01 जीवित पीतल की गोली जिसकी लंबाई 7.5 सेमी है गोली पीतल की है तथा इसकी गोलाई 4 सेमी गोली 8 मिमी गोली के पीछे की ओर है। बाविस् हजार रुपये लिखा है।अपराध दर्ज कर
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उक्त कार्यवाही मा. पुलिस अधीक्षक मुमक्का सुदर्शन,अपर पुलिस अधीक्षक रीना जनबंधु दीपक साखरे उपविभागीय पुलिस अधिकारी राजुरा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने की।
संवाददाता
संजय आर तिवारी
No comments