FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

औरैया सांड के हमले से वृद्ध युवक घायल इलाज के दौरान सैफई हॉस्पिटल में मौतNews

 * सांड के हमले से वृद्ध युवक घायल इलाज के दौरान सैफई हॉस्पिटल में मौत* * रिपोर्ट सत्य प्रकाश बाजपेई* अजीतमल औरैया  अजीतमल तहसील क्षेत्र अंत...






 *सांड के हमले से वृद्ध युवक घायल इलाज के दौरान सैफई हॉस्पिटल में मौत*

*रिपोर्ट सत्य प्रकाश बाजपेई*

अजीतमल औरैया 

अजीतमल तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारेपुर निवासी अमर सिंह पुत्र गजाधर उम्र करीब 70 वर्ष 23 मार्च को अपने खेत की रखवाली कर रहे थे तभी आवारा गोवंश सांड ने हमला कर दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अजीतमल लाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए सैफई रेफर किया गया।इलाज के दौरान आज 27 मार्च को वृद्ध युवक की मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम कराया गया। शव घर पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सांड के हमले की सूचना ग्राम प्रधान श्यामू यादव ने तहसील में उच्च अधिकारियों एसडीएम और लेखपाल को दी घटनास्थल पर तहसील के उच्चअधिकारी पहुंचे, ग्रामीण और परिजनों के बयान दर्ज कर कार्रवाई में जुटे। परिजनों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। इस मौके पर केशव सिंह, श्यामू यादव,श्री कृष्णा, बृजपाल, सर्वेश,बृजमोहन, जगदीप ,ध्यान सिंह , अजीत सिंह पाल, श्री राम कुशवाहा, सरोजनी देवी, राजेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close