क्षत्रिय सम्राट महान नायक राणा सांगा को टिप्पणी करने पर भड़के ठा० आकाश प्रताप सिंह रिपोर्ट... देवेंद्र सिंह राजपूत श्री राष्ट्रीय राज...
क्षत्रिय सम्राट महान नायक राणा सांगा को टिप्पणी करने पर भड़के ठा० आकाश प्रताप सिंह
रिपोर्ट...
देवेंद्र सिंह राजपूत
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बांदा ठा० आकाश प्रताप सिंह जी ने कहा समाजवादी पार्टी राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन संसद होने के बावजूद उनके द्वारा इस प्रकार का बयान दिया जाना वर्ग विशेष की तुष्टिकरण की मानसिकता का इससे घटिया प्रदर्शन नहीं हो सकता है देश के शूरवीरो क अपमानित करने का घोर घृणित कार्य है जिस शूरवीर योद्धा राणा सांगा ने इस हिन्दुस्तान देश के लिए संघर्ष किया ओर आज उसमें टिप्पणी की जा रही है ये कताई बर्दाश्त नहीं की जायेगी सपा सांसद रामजी लाल सुमन को पूरे देश से सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और सपा सांसद रामजी लाल सुमन को इतिहास ठीक से पढ़ने की जरूरत है और देश के समस्त क्षत्रिय समाज से माफ़ी मांगनी पड़ेगी वरना क्षत्रिय समाज देश के अन्दर एक बड़ा आंदोलन करने के लिए तैयार है
No comments