FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाना के अपराधीNews

        प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाना के अपराधी जिसका अपराध संख्या ३५/२००४ कृष्णकांत, हरिकांत, बालाधर पुत्रगण शोभनाथ शशिधर, रोहित पुत्र ...

     



 

प्रयागराज यमुनानगर कौंधियारा थाना के अपराधी जिसका अपराध संख्या ३५/२००४ कृष्णकांत, हरिकांत, बालाधर पुत्रगण शोभनाथ शशिधर, रोहित पुत्र कृष्णकांत तथा ०७ अज्ञात लोग साजिश के तहत एक राय होकर जान से मारने की नियत से आवा गमन का रास्ता रोकने के कारण पत्रकार का परिवार दहशत में आज भी जान से मारने की नियतसे रास्ता रोकाहै जबकि कल सूचना देने पर ११२ पुलिस ने मौके पर समझाया था और शाम को थाना प्रभारी और हल्का दारोगा जी दलबल के साथ मौके पर आ कर इन सब अपराधियों को समझाया था लेकिन भीर भी नहीं मानते नियम क़ानून तथा Ps कार्यवाही नहीं होने कारण इनके हौसले बुलदीयों पर है फरियादी ने पहलेभी कई बार मुकदमा पंजीकृत किया लेकिन बार बार अपराधी अपराध करने सें नहीं चूकते 

 report 

    Vijay Kumar Mishra

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close