खेल जगत के दूसरे दिन विभावि परिसर में उत्सव का माहौल। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आरक्षी महानिरीक्षक पंकज कंबोज, विशिष्ट अतिथि एन...
खेल जगत के दूसरे दिन विभावि परिसर में उत्सव का माहौल।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि आरक्षी महानिरीक्षक पंकज कंबोज, विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के जनरल मैनेजर फैज तय्यब होंगे।
Hazaribagh
प्रतियोगिता का दूसरा दिन भी विश्वविद्यालय परिसर में उत्सव का माहौल बना रहा। कुलपति स्वयं व्यवस्था के निगरानी करते दिखे। अलग-अलग डाल के खिलाड़ी जहां एक तरफ अपने अवकाश के समय विश्वविद्यालय का हरा भरा परिसर को घूम कर उसका लुफ्त उठाते देखे गए वहीं कुछ खिलाड़ी विश्वविद्यालय केक कैंटीन में कुछ खाते पीते भी देखे गए। ज्यादातर खिलाड़ी अपने मैच के पहले वार्म अप करते एवं अभ्यास करते पाए गए। स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मी जहां एक तरफ चोटिला खिलाड़ियों का इलाज करते देखे गए वहीं सामान्य लोगों को स्वास्थ्य मंत्री परामर्श देते भी पाए गए।
झारखंड रेफरी संगठन के सचिव संतोष कुमार के नेतृत्व में अलग-अलग जिले से आए रेफ्रि की टोली ने पूरे फुर्ती से मैच को खो खो एवं एआईयु के नियमों के तहत संचालित कर वाहवाही लूटी। माइक में खेल संबंधी जानकारी को आकर्षक शैली में बताते हुए उद्घोषक मंडली के डॉ नीरज डांग डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, डॉ मृत्युंजय प्रसाद एवं शोधार्थी पुष्कर ने अपनी भाषा और आकर्षक शैली से सब का दिल जीत लिया। डॉ इंद्रजीत कुमार एवं डॉक्टर नकुल पांडे के नेतृत्व में भोजन समिति ने लगातार तीनों टाइम भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ समय-समय पर मैच अधिकारियों को, रेफरी को तथा अतिथियों को चाय नाश्ता उपलब्ध करा कर सराहनीय कार्य किया।
डॉ जॉनी रुफिना तिर्की और डॉ अर्चना रीना धान और उनकी पूरी टीम ने आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी ऐसी मुस्तादी से संभाली कि किसी खिलाड़ी ने किसी प्रकार की असुविधा होने की शिकायत अभी तक नहीं की है। उधर इंजीनियर रिजवान अहमद, अनीस, जावेद और अफसर ने विद्युत और पानी की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित कर सबको चौंका दिया। डॉ मिराज सिद्दीकी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था की देखरेख में व्यस्त रहे। डॉ कृष्ण कुमार गुप्ता एवं डॉ विनोद रंजन को दिनभर ट्रॉफी मोमेंटो की व्यवस्था को अंतिम रूप देते देखे गए।
आज 8 फरवरी प्रतियोगिता का अंतिम दिन है अपराह्न 2:00 बजे से समापन सा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया है इसमें मुख्य अतिथि आरक्षी महानिरीक्षक पंकज कंबोज होंगे और विशिष्ट अतिथि एनटीपीसी पकरी बरवाडीह के जनरल मैनेजर फैज तय्यब होंगे।
कोड नंबर एक में आज खेले गए मैच के परिणाम:
1. संबलपुर विश्वविद्यालय, उड़ीसा ने सिद्धू कानू बिरसा विश्वविद्यालय, लगदा, पश्चिम बंगाल को 09 पॉइंट से पराजित किया
2. तिलका मांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर ने रामादेवी वूमेन'स यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, उड़ीसा को 19 पॉइंट से पराजित किया
3. नॉर्थ बेंगल यूनिवर्सिटी, सिलिगुड़ी, वेस्ट बंगाल ने दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश को 3 पॉइंट से पराजित किया
4. शाहिद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, छत्तीसगढ़ ने तिलका मांझी यूनिवर्सिटी, भागलपुर को 2 पॉइंट से पराजित किया
5. विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग ने पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना को 2 पॉइंट से पराजित किया
6. वेस्ट बेंगल स्टेट यूनिवर्सिटी, बारासात, पश्चिम बंगाल थे नॉर्थ बेंगल यूनिवर्सिटी, सिलीगुड़ी को 2 पॉइंट से पराजित किया
7. शाहिद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, छत्तीसगढ़ ने राधा गोविंद विश्वविद्यालय, रामगढ़, झारखंड को 9 पॉइंट से पराजित किया
8. वेस्ट बेंगल स्टेट यूनिवर्सिटी, नॉर्थ 24 परगना, पश्चिम बंगाल ने बहरामपुर विश्वविद्यालय, बहरामपुर, ओडीशा को 1 पॉइंट से पराजित किया
9. विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ को एक पारी और 11 पॉइंट से पराजित किया
10. यूनिवर्सिटी ऑफ़ बर्दवान, पश्चिम बंगाल ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर को 4 पॉइंट से पराजित किया
11. उत्कल विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने वेस्ट बेंगल स्टेट यूनिवर्सिटी, कोलकाता को एक परी और 9 पॉइंट से पराजित किया।
कोर्ट नंबर दो में खेले गए मैच के परिणाम इस प्रकार हैं:
1. वेस्ट बेंगल स्टेट यूनिवर्सिटी, कोलकाता ने पटना यूनिवर्सिटी, पटना को एक पारी और 21 पॉइंट से पराजित किया
2. शाहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय, रायगढ़ ने साइ नाथ यूनिवर्सिटी, ओरमांझी, रांची को एक पारी और 13 पॉइंट से पराजित किया
3. बेरहामपुर यूनिवर्सिटी, बरहमपुर, उड़ीसा ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय, धनबाद को एक पारी और 9 पॉइंट से पराजित किया
4. कीट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर, ओडीशा, ने संबलपुर यूनिवर्सिटी, संबलपुर, उड़ीसा को एक पारी और 20 पॉइंट से पराजित किया
5. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कोलकाता, कोलकाता ने पंडित रवि शंकर शुक्ला यूनिवर्सिटी, रायपुर, छत्तीसगढ़ को एक पारी और 12 पॉइंट से पराजित किया
6. रांची विश्वविद्यालय, रांची ने यूनिवर्सिटी आफ कल्याणी, कल्याणी, पश्चिम बंगाल को 3 पॉइंट से पराजित किया
7. कीट विश्वविद्यालय, भुवनेश्वर ने कल्याणी विश्वविद्यालय, कल्याण, पश्चिम बंगाल को एक पारी और 8 पॉइंट से पराजित किया
ब्यूरो रिपोर्ट Hazaribagh
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments