FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

निमोनिया से मासूम की गई जान, बीमारी से वृद्धा की News

  निमोनिया से मासूम की गई जान, बीमारी से वृद्धा की मौत, दोनों परिवार में छाया मातम हाथरस तीन माह की बच्ची अनवी निमोनिया से पीड़ित थी। हालत अध...


 निमोनिया से मासूम की गई जान, बीमारी से वृद्धा की मौत, दोनों परिवार में छाया मातम

हाथरस तीन माह की बच्ची अनवी निमोनिया से पीड़ित थी। हालत अधिक बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। शकुंतला देवी की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें घबराहट होने लगी। अस्पताल चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। निमोनिया से एक मासूम व ह्रदय की बीमारी से एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों परिवार में मातम छा गया। कोतवाली मुरसान क्षेत्र के खेड़ा बरामई निवासी तीन माह की बच्ची अनवी निमोनिया से पीड़ित थी। परिजन उसका उपचार करा रहे थे। बीती देर शाम को हालत अधिक बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।  इधर, शकुंतला देवी (82) निवासी देवीराम निवासी अहियापुर थाना सदर कोतवाली की तबियत अचानक बिगड़ गई। उन्हें घबराहट होने लगी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया। दोनों के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव को अपने साथ ले गए
सीएमएस डॉ. सूर्य प्रकाश का कहना है सर्दी जनित बीमारियों से पीडि़तों की संख्या जिला अस्पताल में बढ़ गई है। छोटे बच्चे निमोनिया की जद में आ रहे हैं। बुजुर्गों में ह्रदय संबंधी बीमारी बढ़ गई हैं।

 report 
      Vikas Chauhan


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close