FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर घायलNews

 * महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर घायल; मची अफरातफरी* प्रयागराज सहसों के समीप रिंग राेड निर्माण का क...


 *महाकुंभ से पहले प्रयागराज में बड़ा हादसा, ब्रिज टावर गिरने से सात मजदूर घायल; मची अफरातफरी*

प्रयागराज सहसों के समीप रिंग राेड निर्माण का कार्य चल रहा है इसे लेकर रेहंडम का तार नया टावर लगाकर ऊंचा किया जा रहा है शनिवार दोपहर करीब दो बजे मजदूर मशीन के माध्यम से तार खींच रहे थे इसी बीच अचानक ब्रिज टावर गिर गया जिसके चपेट में आने से सात मजदूर घायल हो गए ग्रामीण सभी को अस्पताल ले गए जहां दो की हालत नाजुक देखकर उसे स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया रिंग रोड निर्माण कार्य के चलते पुराने टावरों को हटाकर नए टावर लगाए जा रहे हैं रेहंडम के तार को भी नए टावरों में लगाकर ऊंचा किया जा रहा है शनिवार दोपहर लगभग दो बजे मशीन के माध्यम से मजदूर ब्रिज टावर पर तार खींच रहे थे इसी दौरान टावर गिर पड़ा मौजूद अन्य मजदूरों के साथ ही राहगीरों व आसपास रहने वाले लोगों में अफरातफरी मच गई बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद टावर के नीचे दबे मजदूरों को बाहर निकाला इसमें पश्चिम बंगाल के जिला मालदा टाउन के रहने वाले मजदूर आमिर पुत्र भोंदू कासिम पुत्र इदुवा अनिरुद्ध सिंह पुत्र सत्तर अब्दुल पुत्र शेख अख्तर पुतुल शेख पुत्र भद्दू शेख सलीम व छोट्टन शामिल थे सभी को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां पर सलीम व आमिर की स्थिति गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे एसआरएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया घटनास्थल पर कार्य करने वाले अन्य मजदूरों ने बताया कि दोनों तरफ से तार को मशीन से खींचा जा रहा था कुछ मजदूर टावर के नीचे काम कर रहे थे टावर गिरा तो नीचे काम कर रहे मजदूर चपेट में आ गए सलीम के पैर दब गया था जिस कारण गंभीर चोट आई है वहीं आमिर के भी हाथ व पैर में गंभीर चोट है

        * रिपोर्ट विजय कुमार मिश्रा प्रयागराज *

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close