*भाकपा माले के जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में शामिल हुए सैंकड़ों कार्यकर्ता* *विधानसभा चुनाव 2025 में फासीवादी भाजपा को पीछे धकेलना होग...
*भाकपा माले के जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन में शामिल हुए सैंकड़ों कार्यकर्ता*
*विधानसभा चुनाव 2025 में फासीवादी भाजपा को पीछे धकेलना होगा– भाकपा माले*
*9 मार्च 2025 को पटना में बदलो बिहार महाजुटान रैली में जिले से शामिल होंगे हजारों लोग*
*नए सदस्यों की व्यापक भर्ती का लिया गया लक्ष्य*
गया– 28 दिसंबर 2024
9 मार्च 2025 को पटना में होने वाले भाकपा माले के बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारी को लेकर गया के धर्मसभा भवन में जिला स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य और मगध जोन प्रभारी कॉमरेड अमर जी रहे। कन्वेंशन की शुरुआत सभी प्रखंडों की प्रगति रिपोर्ट से हुई।
कन्वेंशन के संचालक मंडल में वरिष्ठ पार्टी नेता ट्रेड यूनियन नेता श्यामलाल प्रसाद, किसान नेता और गुरारू उत्तरी से जिला परिषद सदस्य बालेश्वर प्रसाद यादव व ऐपवा जिला सचिव रीता वर्णवाल शामिल थे।
कॉमरेड अमर ने कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कहा कि फासीवादी भाजपा को पीछे धकेलने की जवाबदेही बिहार पर है। अगले साल यहां विधानसभा चुनाव होने वाला है। उन्होंने आह्वान किया कि झारखंड की तरह बिहार भी भाजपा को सबक सिखाए ताकि देश में संविधान व लोकतंत्र को बचाया जा सके।
उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा संविधान की प्रस्तावना में ‘समाजवादी’ और ‘पंथनिरपेक्ष’ शब्दों को चुनौती देने वाली याचिकाओं को रद्द करना और ‘प्लेसेज ऑफ वरशिप एक्ट, 1991’ पर हाल में दिया आदेश जरूर स्वागतयोग्य कदम है लेकिन भाजपा-आरएसएस द्वारा संविधान की मूल भावना को कमजोर करने के प्रयासों के खिलाफ हमें निरंतर संघर्ष जारी रखना होगा।
वहीं माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि बिहार की तथाकथित डबल इंजन सरकार के अन्याय, बदलाव की ताकतों को कुचल देने और बिहार को पीछे धकेलने की साजिशों के खिलाफ चौतरफा आंदोलनों को तेज करना है। यह कन्वेंशन लोगों के जीवन-जिंदगानी, सामाजिक न्याय, आर्थिक सुरक्षा, सुरक्षित रोजगार, भूमि पर अधिकार, लाभकारी खेती जैसे बदलाव के एजेंडे को नई ऊर्जा देने के लिए आयोजित है।
बिहार में 20 सालों में विकास नहीं बकवास हुआ है। पुल-पुलिया ध्वस्त हो रहे हैं, विकास हुआ है तो भ्रष्टाचार का विकास हुआ है। जिन अधिकारियों के भरोसे सरकार चल रही है आज वे जेल के पीछे हैं। वहीं आंदोलनरत नेताओं को जेल भेजा जा रहा है।
स्कीम वर्करों से लेकर भूमिहीन मजदूर किसानों, छात्र-युवाओं-अल्पसंख्यकों सबको मिलकर नया बिहार बनाना है।
बैठक में नए पार्टी सदस्य भर्ती करने, सदस्यता नवीकरण, पार्टी पत्रिका ग्राहक बनाने व कमेटियों की बैठक करने का लक्ष्य लिया गया है। कन्वेंशन द्वारा 8 सूत्री राजनीतिक प्रस्ताव भी पारित किया गया।
कन्वेंशन में शामिल पार्टी नेताओं और सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने 9 मार्च 2025 को पटना में होने वाले बदलो बिहार महाजुटान में हजारों की संख्या में शामिल होने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम को नगर प्रभारी तारिक अनवर, मानपुर से सुदामा राम, टिकारी से रवि कुमार, मोहनपुर से पुलेंद्र कुमार, खिजरसराय से बच्चू सिंह, शेरघाटी से राम लखन प्रसाद, बेलागंज से सूर्य विलास पासवान, कोच से सुरेंद यादव, फतेहपुर से वीरेंद्र सान्याल, परैया से उपेंद्र यादव, इमामगंज से डोमन पासवान, गुरारू से राम विजय यादव, रसोइया संघ के रामचंद्र प्रसाद, जीविका कैडर संघ से अंजुषा कुमारी, ऐपवा से रीता वर्णवाल, खेग्रामस से रोहन यादव, महासंघ गोपगुट से जियालाल प्रसाद, एक्टू से अर्जुन सिंह, मुंद्रिका राम ने संबोधित किया।
गया वेदराज
No comments