FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा ग्राम सबुआ में ग्रामोंन्नति संस्थान महोबा के तत्वाधान में आत्मा परियोजना के अंतर्गत विलेज लेवल गोष्ठी का आयोजनNews

  ग्राम सबुआ में ग्रामोंन्नति संस्थान महोबा के तत्वाधान में आत्मा परियोजना के अंतर्गत विलेज लेवल गोष्ठी का आयोजन  पंचायत भवन सबुआ में किया ग...



 ग्राम सबुआ में ग्रामोंन्नति संस्थान महोबा के तत्वाधान में आत्मा परियोजना के अंतर्गत विलेज लेवल गोष्ठी का आयोजन

 पंचायत भवन सबुआ में किया गया इस गोष्ठी में ग्राम प्रधान गंभीर सिंह , सुरेंद्र त्रिपाठी आदि सैकड़ो महिलाओं एवं पुरुष किसानों ने सहभागिता की इस गोष्ठी में रुद्र प्रताप मिश्रा जी ने किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती करने से कृषि की लागत को कम किया जा सकता है एवं देसी परंपरागत बीजों को संरक्षण कर उन्हें लगाकर उत्पादन करने से खेती की लागत को कम करके अधिक मुनाफा पाया जा सकता है इसी क्रम में महेश चौरसिया ने सभी किसानों को जैविक खाद घनजीवामृत ,जीवामृत , नीमास्त्र,अग्निअस्त्र आदि जैविक खादों बनाने के बारे में विस्तार से बताया एवं उसके प्रयोग करने के बारे में भी बताया इसी क्रम में महेश राजपूत जी ने  कृषि विभाग एवं उद्यान विभाग की सभी सरकारी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी महेश जी ने खरीफ, रबी फसल बीमा,सम्मान निधि,टोल फ्री नंबरों के बारे में किसानों को बताया इसी क्रम में सुंदरम सक्सेना किसानों को परंपरागत बीजों की बुवाई से लेकर भंडारण तक की सभी शस्य क्रियायो के बारे में विस्तार से बताया एवं जानकारी दी इन्होंने बताया कि घर में बचे हुए सब्जी के छिलकों से ह्यूमिक एसिड बनाने के बारे में जानकारी दी एवं उन्होंने बताया कि ह्यूमिक एसिड के प्रयोग से पौधों में फल फूल की मात्रा अधिक आती है एवं उत्पादन अच्छा होता है इसी क्रम में सुरेन्द्र त्रिपाठी जी ने कार्यक्रम के अंत में सभी किसानों का धन्यवाद कर गोष्ठी का समापन किया 

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close