FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

महोबा डाक्टर पर्चे के बगैर दवाइयां ना दें मेडिकल दुकानदार - डीएमNews

  डाक्टर पर्चे के  बगैर दवाइयां ना दें  मेडिकल दुकानदार - डीएम      महोबा जिलाधिकारी  के निर्देश के क्रम में औषधि निरीक्षक, द्वारा जनपद  स्थ...


 डाक्टर पर्चे के  बगैर दवाइयां ना दें  मेडिकल दुकानदार - डीएम

     महोबा जिलाधिकारी  के निर्देश के क्रम में औषधि निरीक्षक, द्वारा जनपद  स्थित औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों मेसर्स- जैदका मेडिकल स्टोर, गांधी नगर, महोबा, शिवशक्ति मेडिकल स्टोर, गांधीनगर, महोबा, निर्मल मेडिकल स्टोर, गांधीनगर, महोबा, अतुल मेडिकल स्टोर, गांधीनगर महोबा, कामतानाथ मेडिकल स्टोर, रोडवेज बस स्टाप के सामने, महोबा सेठ मेडिकल स्टोर,ऊदल चौक महोबा, अपना मेडिकल स्टोर, ऊदल चौक महोबा  जनता मेडिकल स्टोर, ऊदल चौक महोबा शुक्ला मेडिकल स्टोर, छतरपुर रोड, भटीपुरा, महोबा एवं अन्य मेडिकल स्टोर संचालकों को निम्नवत् निर्देश दिये गये। 
बिना डाक्टर पर्चा के बिना डाक्टर पर्चे के उक्त दवाये उपलब्ध नहीं (डाक्टर पर्चा दुकानदार अवश्य रखें
                                                   निर्देश 01. बिना रजिस्टर्ड डाक्टर के नारकोटिक, सिडेटिव, ट्रांक्विलाइजर दवाओं की बिक्री करना दण्डनीय अपराध है।
02. शिड्यूल एच1 की औषधियों की बिक्री का विवरण प्रतिदिन रजिस्टर में अंकित करें एवं कैश मेमों अनिवार्य रूप से काटें।
03. लाइसेंस की मूल/नवीनीकृत प्रति दुकान में चस्पा कर प्रदर्शित करें।
04. सभी ग्राहकों एवं मरीजों से अनुरोध है कि प्रत्येक दुकानदार से दवाई का पक्का बिल अवश्य प्राप्त करें।
05.सभी मेडिकल स्टोर संचालक सी0सी0टी0वी0 कैमरा हमेशा क्रियाशील रखें।

जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close