भक्ति मार्ग के लिए उम्र का कोई प्रावधान नहीं है चरखारी महोबा चरखारी के गुमान बिहारी मंदिर रायनपुर में चल रही श्री मद भागवत कथा के तीसरे...
भक्ति मार्ग के लिए उम्र का कोई प्रावधान नहीं है
चरखारी महोबा
चरखारी के गुमान बिहारी मंदिर रायनपुर में चल रही श्री मद भागवत कथा के तीसरे दिन पंडित श्री अनंत विभूषित रामानुजाचार्य स्वामी के शिष्य श्री
मधुसूदनाचार्य जी महराज जी द्वारा बताया गया कि मनुष्य का भक्ति मार्ग से उम्र का कोई प्रावधान नहीं है मनुष्य किसी भी उम्र में भक्ति कर सकता है महराज श्री ने ध्रुव चरित्र पर वर्णन करते बताया कि ध्रुव ने जब भक्ति मार्ग अपनाया तो उनकी उम्र मात्र 6 वर्ष की थी तभी से उन्होंने भक्ति मार्ग को अपना लिया था इसलिए मनुष्य भगवान ईश्वर की भक्ति किसी भी उम्र में कर सकता
भक्ति से मनुष्य का जीवन सुधर जाता है जब आप भक्ति करेंगे तो मानव हित में होने वाले सभी कार्य करेंगे
जो भी प्राणी इस मृतलोक में आया है उसको अपने अपने धर्म के अनुसार भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए इससे प्राणी का तरण तारण हो जाता है
जनपद महोबा बुन्देलखण्ड भगवती प्रसाद सोनी
No comments