आज जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त , गया श्री नवीन कुमार द्वारा गया जिले के 10 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत...
आज जिला परिषद सभागार में उप विकास आयुक्त , गया श्री नवीन कुमार द्वारा गया जिले के 10 प्रखंडों के कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, पंचायत तकनीकी सहायक एवं पंचायत रोजगार सेवक के साथ जिले में बनाने वाले खेल स्टेडियम के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की तथा सभी को निर्देश दिया कि विभागीय दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
प्रत्येक खेल स्टेडियम का निर्माण कराए। उन्होंने सभी खेल स्टेडियम में लेआउट कराते हुए, सूचना पर लगाने, खेल स्थल पर सामग्री गिराने, योजना का जियो टैग करने, सभी स्तर के जनप्रतिनिधियों को सूचित करने, योजना प्रारंभ के दिन हेतु नोडल पदाधिकारी नामित करने इत्यादि के संबंध में विस्तृत से बताया एवं सभी कार्य समय से करने का निर्देश दिया।
सर्वप्रथम बिहार में गया जिला में 19 प्रखंडों में एक-एक खेल स्टेडियम का निर्माण किया गया था । जिसको ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार द्वारा सराहना करते हुए इस मॉडल को पूरे बिहार में लागू किया गया है और लगभग 7000 पंचायतों में एक साथ कार्य कराने की योजना तैयार की गई है ।इसके अंतर्गत द्वितीय चरण में गया जिला में 270 स्थलों का चयन किया गया है जहां खेल स्टेडियम का निर्माण मनरेगा से कराया जाएगा
इसके अलावा मानव दिवस सृजन, PMAYG के लाभुकों को 95 मानव दिवस दिए जाने, बीआरडीएस प्लांटेशन इंस्पेक्शन ऐप से वृक्षारोपण की योजनाओं का निरीक्षण करना, एरिया ऑफिसर ऐप से प्रत्येक माह अनिवार्य निरीक्षण करना, सिंचाई निश्चय योजना अंतर्गत चेक डैम का निर्माण कार्य प्रारंभ करना, जीविका भवन एवं आंगनवाड़ी की अपूर्ण योजनाओं को इस माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
report
vedraj
No comments