भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में अर्जित होता है विभिन्न प्रकार के गुण हर विद्यालयों में होनी चाहिए स्काउट और गाइड का यूनिट- ...
भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में अर्जित होता है विभिन्न प्रकार के गुण
हर विद्यालयों में होनी चाहिए स्काउट और गाइड का यूनिट- प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, श्री रमन जी।
गया कोच- कोच प्रखंड के अहियापुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में भारत स्काउट और गाइड का 6 दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसका समापन समारोह धूमधाम से मनाया गया समापन समारोह का शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री रमन जी ने स्काउट/ गाइड का झंडा तोलनकार किया गया प्रशिक्षित स्काउट /गाइड द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को गार्ड ऑफ ऑनर एवं चंदन वंदन कर स्वागत किया गया शिक्षा पदाधिकारी श्री रमन जी ने बताया कि भारत स्काउट और गाइड के प्रशिक्षण से छात्रों में अनुशासन एकता धार्मिक सौहार्द आत्मविश्वास समाज सेवा देश सेवा के लिए जागृत होते हैं और उन्होंने बताया कि मेरे प्रखंड के हर विद्यालय में भारत स्काउट और गाइड का यूनिट गठित करने को कहा गया वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्काउट और गाइड के जिला मुख्य आयुक्त श्री पुरंदर स्वर्णय एवं जिला सचिव श्री रंजीत बाणभट्ट ने बच्चों को उत्साहवर्धन करते हुए बताया कि स्काउट /गाइड प्रशिक्षण छात्रों के लिए अति आवश्यक है और स्काउट/ गाइड शिक्षा का एक अनिवार्य अंग है।
पढ़ाई के साथ-साथ छात्रों को स्काउट /गाइड का ट्रेनिंग करना भी जरूरी है।यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त श्री गोपाल कुमार के देखरेख में किया गया श्री कुमार ने बताया कि स्काउट/ गाइड शिक्षा के पांच मूल आधारों चरित्र- गठन स्वास्थ्य और बल, कौशलों के विकास ,समाज सेवा तथा ईश्वर के प्रति कर्तव्य के सतत अभ्यास से जीवन की चुनौतियों के लिए अपने को तैयार करते हैं अंत में प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जैसे भारत मां की झांकी पिरामिड नारी शिक्षा पर गीत संगीत नाटक अंधविश्वास दहेज प्रथा, नशा खुरानी, भक्ति एवं देशभक्ति जैसे विषयों पर कार्यक्रम कर लोगों का मन मोह लिया वहीं उपस्थित विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री शंभू कुमार उतरन उच्च विद्यालय के स्काउट मास्टर अजीत कुमार गुड्डू कुमार मुक्त कुमारी बबीता कुमारी दिव्या कुमारी रंजन कुमार दुबे विवेक कुमार अल्पना कुमारी डॉक्टर डॉक्टर घालिब इमाम अनिल कुमार डॉक्टर अभिषेक कुमार सूरज कुमार सोनाली कुमारी साधना कुमारी कुसुम कुमारी दिलीप कुमार इत्यादि उपस्थित थे
report
vedraj
No comments