मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तिकोनिया पार्क में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन और जनसभा का...
मैनपुरी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित तिकोनिया पार्क में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन और जनसभा का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शन में भाजपा और हिंदूवादी संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। जनसभा के बाद विभिन्न संगठनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए। भारत जन जागरण मंच के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान ने कहा,
"बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों, विशेषकर हिंदुओं, सिखों और ईसाइयों पर हो रहे अत्याचार असंवैधानिक हैं।
वहां की कानून प्रवर्तन एजेंसियों को अल्पसंख्यकों की रक्षा करनी चाहिए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।"
report
Pradeep Saini
No comments