FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बैरदह पंचायत में सरपंच सचिव फर्जी मस्टररोल से उठा रहे भुगतान

  बैरदह पंचायत में सरपंच सचिव फर्जी मस्टररोल से उठा रहे भुगतान सिंगरौली संवाददाता सूरज सिंह मोबाइल- 9589852173 सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अ...

 


बैरदह पंचायत में सरपंच सचिव फर्जी मस्टररोल से उठा रहे भुगतान


सिंगरौली संवाददाता सूरज सिंह
मोबाइल- 9589852173


सिंगरौली// चितरंगी ब्लॉक अन्तर्गत बैरदह ग्राम पंचायत में मनरेगा के तहत व्यक्तिगत लाभ की योजना में फर्जीवाड़ा सामने आया है।

अलग अलग व्यक्ति के नाम पर फर्जी मस्टररोल भरे गए और मजदूरों के नाम से भुगतान उठा लिया जा रहा है।
मस्टररोल जारी कर प्रत्येक मास्टर में 10-10 श्रमिकों के नाम से राशि उठाई जा रही है
जिसमें फर्जीवाड़े के मामले दिख रहे हैं लेकिन हकीकत तो यह है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव के ऊपरी कमाई का यह बड़ा जरिया है। जब से व्यक्तिगत लाभ की योजना मनरेगा में प्रारंभ हुई है, तब से लेकर नियमित रूप से ग्राम पंचायतों में लोगों के नाम से सीधे ही आवेदन होते हैं, काम स्वीकृत हो जाता है और उस काम पर मशीन से कार्य कराकर भुगतान को उठा लिया जाता है।

इसमे जनपद अधिकारी भी संदेह के घेरे में: दूसरी ओर इसी प्रकरण में श्रमिकों के नाम का भुगतान हुआ है, सवाल तो यह है कि आखिर भुगतान हुआ कैसे। इसलिए व्यवस्थापक भी संदेह के घेरे में है।


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close