केरेडारी- टंडवा मुख्य पथ पर 43 घंटे बाद हटा सड़क जाम 6 लाख मुवाबजा व आश्रितों को 10 हजार रूपये महीना पर बनी सहमति Keredari/Hazaribagh क...
केरेडारी- टंडवा मुख्य पथ पर 43 घंटे बाद हटा सड़क जाम
6 लाख मुवाबजा व आश्रितों को 10 हजार रूपये महीना पर बनी सहमति
Keredari/Hazaribagh
केरेडारी - टंडवा मुख्य पथ पर मसुरिया नदी के समीप मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद व छतिपूर्ति को लेकर परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था। मंगलवार की शाम शुरू हुआ जाम बुधवार को भी जारी रहा वही गुरुवार को पुलिस प्रशासन व ट्रांसपोर्टर के प्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों के बिच स्थानीय थाने में वार्ता हुई। जिसमें मृतक के परिजनों को 6 लाख रूपये मुआवजा राशि और आश्रितों को भरण पोषण के लिए दस हजार रूपये प्रत्येक महीने दिए जाने पर सहमति बनी इसके बाद गुरुवार को 43 घंटे बाद करीब दोपहर ढाई बजे जाम हटा लिया गया और यातायात सामान्य हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया है। विदित हो की मृतक घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था इसके असामयिक मौत से परिवार को बड़ी क्षति हुई है। इसके वृद्ध माता- पिता,पत्नी और दो बेटियों के भरण पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है।
वार्ता के दौरान प्रमुख सुनीता देवी, केरेडारी सीओ रामरतन वर्णवाल,बिडिओ विवेक कुमार, थाना प्रभारी अजित कुमार, पेटो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुरदयाल साव, कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष रविन्द्र गुप्ता, विधायक प्रतिनिधी सुरेश साव, समाजसेवी समीम मियां व ट्रांस्पोटर के प्रतिनिधियों में मोहन गुप्ता,सदाम आलम, रितिक कुमार,सूरज कुमार और परवेज आलम सहित कई लोग शामिल थे।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj - 9835533100
No comments