आज गया शहर के पिता महेस्वर मल्लाह टोली घाट पे एक बहुत बड़ा हादसा News
आज गया शहर के पिता महेस्वर मल्लाह टोली घाट पे एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया जी हां दोस्तों जितिया महा पर्व के दौरान पूरे शहर की माताएं अपने छोटे छोटे बच्चो के साथ स्नान और जितिया पूजन करने के लिए फल्गु नदी के पितामहेश्वर मल्लाह टोली घाट पे आई थी उसी बीच बिना कोई सूचना और ना ही कोई अनाउंसमेंट के रबर डेम से पानी खोल दिया गया जिससे हजारों की संख्या में महिलाएं में भगदड़ मच गया और काफी सारे बूढ़ी माताएं एवम बच्चे नदी में बहने लगे जिससे देख कर पितामहेश्वर मल्लाहटोली के लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े और सभी माताओं और बच्चो को पानी में डूबने से सुरक्षित बचाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments