सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बिधूना के नेतृत्व में पहुंचकर बुखार पीड़ितों को वितरित की दवाइयां। ग्राम पंचायत सचिव तथा बी डीओ औ...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बिधूना के नेतृत्व में पहुंचकर बुखार पीड़ितों को वितरित की दवाइयां।
ग्राम पंचायत सचिव तथा बी डीओ और एडीओ पंचायत एवं ग्राम प्रधान रहे मौजूद। बेला कस्बे में तिर्वा रोड पर टाटा टावर के निकट बसे मोहल्ले में बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित रोगियों की आपके अपने अखबारों में खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।
खबर का संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम बेला पहुंची और बुखार से पीड़ित रोगियों का इलाज किया। इस मौके पर वीडियो राज नारायण पाण्डेय, सीएचसी अधीक्षक बिधूना डॉक्टर बीपी सिंह शाक्य ado विजय कुमार सिगरेटरी राघवेन्द्र चौहान, प्रधान राकेश चौहान,डॉक्टर स्वस्तिका शर्मा , अवनी, बाड बॉय संजय यादव, दीन दयाल स्टॉफ नर्स, डॉक्टर संकल्प मौजूद रहे। इस दौरान कुल 25 बुखार से पीड़ित लोगों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई। इस दौरान मोहल्ले में जल भराव का निरीक्षण करने पहुंचे बीडीओ राज नारायण पांडे, एडीओ पंचायत विजय कुमार पंचायत सचिव राघवेंद्र चौहान ग्राम प्रधान राकेश चौहान को वहां मौजूद नाराजगी झेलनी पड़ी वहां मौजूद ग्रामीणों ने जल भराव और नालियों में गंदगी दिखाते हुए कहा कि इस और कभी ध्यान नहीं दिया जाता है वहां पर मौजूद परिवारों में बताया कि गंदगी की वजह से यहां रहना दुश्वार है, पानी का निकास न होने के कारण यहां हमेशा महामारी रहने का खतरा बना रहता। है। इस दौरान वहां मौजूद सीएचसी अधीक्षक बिधूना डॉक्टर बीपी शाक्य ने वहां मौजूद रोगियों को मच्छरों से बचाव के उपाय बताएं उन्होंने बताया कि पूरे व के कपड़े पहने और मच्छरदानी का प्रयोग करें व घरों मे पड़े खाली टायरों और कूलर वह खाली पड़े मटको इत्यादि में बरसात का पानी जमा ना होने दें, तथा स्वास्थ्य टीम में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को सीएचसी बेला में पहुंचने वाले सभी रोगियों को दवाइयां और जांच उपलब्ध करने व रोगों की रोकथाम के लिए कीटनाशक छिड़काव करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद युवा मोर्चा जिला महामंत्री शीलू कुशवाहा ने अपनी BDO राज नारायण बिधूना अधीक्षक बीपी शाक्य को ग्राम पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया और आरोप लगाया की जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता है।इस दौरान शीलू कुशवाहा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में जल भराव की समस्या को भी उठाया गया जिस पर वीडीओ राज नारायण पांडे ने समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया।
Report
Ved raj
No comments