FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न

  जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न   जिलाधिकारी  घनश्याम मीना की अध्यक्षता में बैंको की जिला स...


 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैंकों की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक संपन्न  

जिलाधिकारी  घनश्याम मीना की अध्यक्षता में बैंको की जिला स्तरीय सलाहकार समिति  की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं जिस उद्देश्य से बनाई गई हैं उनका उद्देश्य पूरा होना चाहिए इसके लिए बैंकों द्वारा ऋण देने में टालमटोल ना किया जाए। लोगों को कौशल विकास से जोड़कर प्रशिक्षण दिलाया जाय।  लोगों को  विभिन्न प्रकार की  ग्रामीण गतिविधियों यथा मशरूम उत्पादन ,ड्रैगन फ्रूट उत्पादन ,पॉलीहाउस ,बागवानी आदि से जोड़कर आमदनी बढ़ाने का प्रयास किया जाए। जनपद मे रूरल व  अर्बन मार्ट बनाने की कार्रवाई की जाए। जनपद मुख्यालय में स्ट्रीट फूड वेंडर्स हेतु एक स्थल चिन्हित कर फूड स्ट्रीट विकसित करने का कार्य किया जाए। ऋण संबंधी योजनाओं में बैंकों द्वारा जरूरी अभिलेखों की चेक लिस्ट बनाकर आवेदनकर्ताओ को उपलब्ध करायी जाय तथा बैंको में चस्पा भी किया जाए ताकि आवेदन कर्ताओं को अनावश्यक परेशान ना होना पड़े।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियों कम है वे इसमे सुधार करें तथा सरकार समर्थित विभिन्न योजनाओं में बैंकों द्वारा प्राथमिकता से ऋण दिया जाय। पंजाब नेशनल बैंक के सीडी रेशियो में खराब प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी वक्त करते हुए इसमें सुधार करने के निर्देश दिए । कहा कि बैंकों को विभिन्न योजनाओं में ऋण आदि का जो लक्ष्य दिया गया है उसको समय से प्राप्त किया जाय। पशु पालकों, दुग्ध उत्पादकों एवं मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिया जाए इसमें जितने आवेदन पत्र लंबित हैं उनका संबंधित बैंक तत्काल निस्तारित कराएं।

बैठक में  सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एडीएम वित्त एवं राजस्व, सीएमओ डॉ गीतम सिंह, पीडी साधना दीक्षित , एलडीएम , नाबार्ड एवं आरबीआई के अधिकारी, बैंकर्स तथा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे

 report 
         Arvind Srivastava 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close