बेलागंज में वार्षिक आम सभा ला आयोजन गया 27 सितंबर 2024 धरा जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, बेलागंज द्वारा वार्षिक आम सभी का ...
बेलागंज में वार्षिक आम सभा ला आयोजन
गया 27 सितंबर 2024 धरा जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, बेलागंज द्वारा वार्षिक आम सभी का आयोजन किया गया। आम सभा में समिति की प्रतिनिधि जीविका दीदियों द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 की उपलब्धियों की जानकारी दी गई तथा वर्तमान वर्ष की कार्ययोजना के विषय में बताया।
जीविका दीदियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में समिति ने आर्थिक, सामाजिक और सामुदायिक स्तर पर कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं। जीविकोपार्जन गतिविधियों को बढ़ाने हेतु कार्य किया गया है। स्वावलंबी समिति ने विभिन्न गतिविधियों से 13 लाख का लाभ अर्जित किया है। इस अवधि में समिति ने कई नए उद्यमों को बढ़ावा दिया और ग्रामीण महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं।
भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन ने जीविका दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम बैंक वाले भी आप पर निर्भर है। पहले बैंकों का एनपीए बहुत होता था पर जीविका से जुड़ने के बाद हम एन पी ए होने से बच रहे हैं। अपने बेलागंज ने 12 हजार से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित करने का कार्य किया है। जीविका की जितनी तारीफ की जाए कम है। हम आपका सहयोग करने के लिये तत्पर हैं। बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक विपिन कुमार ने कहा आपका कार्य अतुल्यनीय है।
जीविका का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है। जीविका दीदियों को लखपति दीदी बनाना है।आम सभा में जीविका दीदियों ने समिति की प्रगति और भविष्य की योजनाओं के लिए सामूहिक रूप से संकल्प लिया।
वार्षिक आम सभा में जीविका दीदियों के अलावा भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजीव रंजन, बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक नटवर नागर एवं विपिन कुमार, जीविका के जिला स्तरीय प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार, शशि शेखर, दिनेश कुमार, प्रशिक्षण पदाधिकारी शंभु कुमार सिंह, जीविका बेलागंज के सामुदायिक समन्वयक, कैडर एवं अन्य लोगों ने भाग लिया।
No comments