FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

पकरी बरवाडीह खनन के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को दिया बढ़ावा

  पकरी बरवाडीह खनन के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को दिया बढ़ावा हजारीबाग/झारखंड News 24 First EXPRESS   हजारीबाग स्थित पकरी बरवाडीह ...

 

पकरी बरवाडीह खनन के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को दिया बढ़ावा


हजारीबाग/झारखंड

News 24 First EXPRESS 


हजारीबाग स्थित पकरी बरवाडीह खनन परियोजना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाते हुए, देवरिया खुर्द गांव के मियावाकी प्लांटेशन के नजदीक  वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर त्रिवेणी सैनिक के ऑपरेशन हेड सरोज पति सिंघा के नेतृत्व में TSMPL माइनिंग टीम और NTPC माइनिंग टीम ने सहभागिता की। सभी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाग लिया।


श्री सिंघा ने इस अवसर पर कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" अभियान पर्यावरण संरक्षण में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। यह अभियान न केवल ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने में सहायक है, बल्कि धरती के तापमान को नियंत्रित करने, भूजल स्तर को सुधारने और प्रदूषण नियंत्रण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस दौरान जीएम प्लानिंग एंड सर्वे एन. के साहु, डीजीएम सेफ्टी मलय  बेहरा, डीजीएम माइनिंग आलोक आनंद और  डीजीएम माइन ऑपरेशन राजेश कुमार ने भी वृक्षारोपण कर इस अभियान में अपना योगदान दिया।


इस अभियान की योजना बनाने वाले पर्यावरण विभाग के प्रमुख रवीश कुमार ने कहा कि हमारी टीम पर्यावरण संरक्षण के प्रति पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने इस अभियान की सफलता का श्रेय  TSMPL के सीईओ श्री संजय कुमार खटोड़ को दिया, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रेरणा दी और ऐसे कार्यक्रमों के लिए प्रोत्साहित किया। 


उल्लेखनीय है कि 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भी त्रिवेणी सैनिक ने एक लाख वृक्ष लगाए थे। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान की शुरुआत की थी, जिसके बाद से यह अभियान पूरे देश में एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है।


Ashok Banty Raj - 9835533100

ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close