त्रिवेणी सैनिक में धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा। कर्मचारी और ग्रामीण हुए शामिल। हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express हजारीबाग: ...
त्रिवेणी सैनिक में धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा पूजा। कर्मचारी और ग्रामीण हुए शामिल।
हजारीबाग: त्रिवेणी सैनिक द्वारा 17 सितंबर को पकरी बरवाडीह कोयला खदान के प्रांगण में विभिन्न स्थानों और कार्यक्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा के पूजनोत्सव का आयोजन किया गया।
सृजन, निर्माण, वास्तुकला, शिल्पकला, औजार एवं वाहनों समेत समस्त सांसारिक वस्तुओं के सृजनहार और संरक्षक भगवान विश्वकर्मा की मुख्य पूजा न्यू वर्कशॉप में आयोजित की गई। इसके अतिरिक्त, सीएचपी, डब्ल्यूपी-03, खदान स्थित 05 एमवीए पावर स्टेशन, लेथ सेक्शन, वोल्वो सेक्शन, वेल्डिंग सेक्शन, डंपर सेक्शन, एक्सकेवेटर सेक्शन, डोजर सेक्शन, सिविल ऑफिस और अन्य स्थानों पर भी धूमधाम से पूजा हुई। सभी कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भगवान विश्वकर्मा से पारिवारिक सुख, शांति, समृद्धि और कंपनी की उन्नति की कामना की।
No comments