औरैया में आज भाजपाई निकालेंगे तिंरगा यात्रा ,भाजपा एमएलसी रहेंगे मौजूद औरैया ब्यूरो रिपोर्ट औरैया भारतीय जनता पार्टी प्रदेश युवा मोर्चा...
औरैया में आज भाजपाई निकालेंगे तिंरगा यात्रा ,भाजपा एमएलसी रहेंगे मौजूद
औरैया
ब्यूरो रिपोर्ट
औरैया भारतीय जनता पार्टी प्रदेश युवा मोर्चा के आवाह्न पर सोमवार को दिबियापुर नगर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर व भाजयुमो जिला मंत्री विनय शुक्ला
के नेतृत्व में शहीदों के सम्मान के लिए मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गई। मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा का शुभारंभ दिबियापुर के औरैया रोड पर स्थित नारायणी मंडपम से दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने भाजपा जिला महामंत्री शिव सिंह भारतीय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर,भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंद्रकांती मिश्रा,किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला,कमलेश ,सौरभ ,आशीष , श्रद्धा,टीटू राजपूत,राजा भदौरिया,पुष्पेंद्र आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में झंडी दिखाकर किया गया।
बाइकों पर सवार युवा भाजपाइयों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम, और भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद के गगनभेदी उदघोषों से नगर गुंजायमान कर दिया। युवाओं ने नगर के औरैया रोड,थाने होते होते हुए फफूंद चौराहा,ओवरब्रिज से होते हुए बेला रोड,मंडी समिति से होते हुए सहायल रोड से होकर स्टेशन रोड पर स्थित परमहंस मंदिर में तिंरगा यात्रा समाप्त की। तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं,युवा ,पार्टी पदाधिकारी सहित अछल्दा,फफूंद,दिबियापुर मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
उधर भाजपा जिलाध्यक्ष भुवन प्रकाश गुप्ता ने बताया की आगामी 13 अगस्त को औरैया विधानसभा की तिरंगा यात्रा ब्लॉक परिसर औरैया से अपराह्न तीन बजे विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी मानवेंद्र सिंह चौहान जी रहेंगे। कार्यकम आयोजक भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष आकाश तिवारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से नअधिक से अधिक संख्या एवं वाइको के साथ पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
No comments