वरीय पुलिस अधीक्षक, संयुक्त अध्यक्षता में आगामी पितृपक्ष मेला को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक गया बिहार रिपोर्टर वेदराज गया कैंप ऑफिस, ईस्ट ...
वरीय पुलिस अधीक्षक, संयुक्त अध्यक्षता में आगामी पितृपक्ष मेला को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक
गया बिहार
रिपोर्टर वेदराज
गया कैंप ऑफिस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे, गया में जिला पदाधिकारी, गया और वरीय पुलिस अधीक्षक, संयुक्त अध्यक्षता में आगामी पितृपक्ष मेला को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक 12 अगस्त 2024 को आयोजित की गई। इस बैठक में संबंधित सभी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी सम्मिलित हुए। बैठक के दौरान, जिला पदाधिकारी, गया और वरीय पुलिस अधीक्षक, गया ने आगामी पितृपक्ष मेला को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, और आपातकालीन सेवाओं के प्रबंधन पर विशेष जोर दिया।
तत्पश्चात, महोदय ने आस-पास के स्थलों का निरीक्षण भी किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया तथा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मेला के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं।
No comments