जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ शाइनिंग स्टार ने नगर में घूम घूमकर झंडे किए वितरण दिबियापुर ब्यूरो रिपोर्ट दिबियापुर।सोमवार की शाम दिबियापुर में जायन्...
जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ शाइनिंग स्टार ने नगर में घूम घूमकर झंडे किए वितरण
दिबियापुर
ब्यूरो रिपोर्ट
दिबियापुर।सोमवार की शाम दिबियापुर में जायन्ट्स ग्रुप ऑफ़ शाइनिंग स्टार ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत ग्रुप के सदस्यों ने100 से अधिक झंडे का वितरण कर उन्हें झंडे के महत्ता व झंडे के सम्मान के बारे में बताया गया कि सूर्यास्त के बाद झंडा उतार कर सुरक्षित रखकर सुबह प्रातः काल दोबारा झंडारोहण करें। राष्ट्रीय ध्वज वितरण कार्यक्रम में शाइनिंग स्टार के अध्यक्ष अजय गुप्ता,उपाध्यक्ष मनोज पोरवाल ,संजीव गुप्ता महामंत्री, अमित कुमार गुप्ता ,रजनीश कुमार सिंह,श्याम वर्मा, रामू तिवारी, पंकज पोरवाल और ग्रुप की संस्थापक ऋतु चंदेरिया उपस्थित रही।
No comments