Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर के मालवीय स्व.राजेश्वर सिंह की प्रतिमा का अनावरण करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

0


 गाजीपुर के पीजी कॉलेज में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का कल 9 सितंबर को दिन में 1 बजे आगमन होगा जहां पीजी कॉलेज के संस्थापक स्व. राजेश्वर प्रसाद सिंह की आदमकद प्रतिमा का वह अनावरण करेंगे उसके साथ ही कॉलेज के परिसर में वो स्मृतिचन्ह के रूप में पौधां रोपण भी करेंगे उसके बाद पीजी कॉलेज के मैदान में मुख्यमंत्री एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे इस बात की जानकारी सीएम के आगमन की तैयारी का जायजा लेने पीजी कॉलेज पहुंचे जिलाधिकारी एमपी सिंह ने दी है। इस दौरान डीएम ने कॉलेज परिसर में स्थापित मूर्ति का स्थलीय निरीक्षण कर संबधित लोगो को निर्देश दिया । डीएम के स्थलीय निरीक्षण के दौरान स्व. राजेश्वर सिंह के मझले पुत्र और पीजी कॉलेज के प्रबंधक व इलाहाबाद हाईकोर्ट के अपर महाधिवक्ता अजीत सिंह भी मौजूद रहे इस दौरान कॉलेज के प्रबंधक अजीत सिंह ने बताया कि मेरे पिता स्व राजेश्वर प्रसाद सिंह ने जनपद के कमज़ोर और गरीब वर्ग के लोगों के लिए 1957 में इस कॉलेज की स्थापना की थी । इस महाविद्यालय के शिक्षित बच्चे विश्व के हर कोने में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।स्व.राजेश्वर सिंह गाजीपुर में शिक्षा क्षेत्र के जाने माने समाजसेवी हैं और जनपद की दर्जन भर से ज्यादा संस्थाओं के संस्थापक हैं , जिनमें नेहरू स्टेडियम , सहकारी समिति आमघाट , होम्योपैथिक कॉलेज गाजीपुर , सुखा समिति , आदर्श विद्यालय आदि प्रमुख नाम हैं। 

अपर महाधिवक्ता ने बताया कि पिता जी गाजीपुर सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे ।




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad