Type Here to Get Search Results !

गाजीपुर अवैध रूप से शराब की खरीद फरोख्त में 3 आरोपी गिरफ्तार, 180 लीटर कच्ची शराब बरामद

0

 गाजीपुर में स्वाट टीम व  करण्डा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 180 लीटर अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के साथ 3 अभियुक्त को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। दरअसल एसपी के निर्देश पर मादक पदार्थ व अवैध शराब के संचय व खरीद-फरोख्त के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।आपको बता दें कि करंडा थाना इलाके के धरवां गांव के बन्द पड़े  सरकारी अस्पताल से शराब के अवैध कारोबार में लिप्त 3 आरोपियों को 180 लीटर अपमिश्रित कच्ची शराब, 579 शीशी लाल द्रव्य भरी हुई, 378 शीशी खाली, 200 ढक्कन, 41 गत्ता व रैपर ब्ल्यू लाइम व बाम्बे विस्की के  साथ  गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध मे  थाना करण्डा में आबकारी अधिनियम के तहत नंदगंज थाना में मामला पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही थाना करण्डा पुलिस द्वारा की जा रही है । पकड़े गए आरोपियों में मुलायम यादव निवासी मंझरिया थाना करण्डा, राम नरायण मिश्रा निवासी मांझा थाना करण्डा और रोशन कुमार यादव निवासी कर्माजीतपुर थाना नंदगंज के रहने वाले है।




Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad