गाजीपुर में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पल पल बढ़ती गंगा का जल स्तर 63.105 मीटर जो खतरे का निशान है, उससे एक मीटर से ज्यादा ऊपर ...
गाजीपुर में गंगा का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। पल पल बढ़ती गंगा का जल स्तर 63.105 मीटर जो खतरे का निशान है, उससे एक मीटर से ज्यादा ऊपर बह रही है। जिसकी वजह से जिले के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में है। बाढ़ से घिरे रेवतीपुर व गहमर थाना इलाके के दर्जन गांवो का गाजीपुर एसपी रोहन पी बोत्रे ने नाव से जायजा लिया और बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों से बात करके उनकी समस्यायों को सुना गया तथा एसडीएम सेवराई को पीड़ित गांव वालों को खाने-पीने की सामग्री, रहने के लिए सुरक्षित स्थान तथा जानवरो के लिए चारे की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया इस दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे ने कहा कि मेरे द्वारा रेवतीपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया जहां कुछ गांव ऐसे हैं जो बाढ़ से प्रभावित हैं बाढ़ प्रभावित लोगों से बातचीत में किया गया बातचीत में बताया गया बाढ़ से प्रभावित लोगों के लिए सरकारी मशीनरी में राजस्व कर्मी और फोर्स भी लगाई गई है। जो बाढ़ से ज्यादे घिरे हुए है उनको शिफ्टिंग बने बाढ़ राहत केंद्र पर शिफ्टिंग भी कराया जा रहा है और जो लोग नहीं जाना चाह रहे है उनके लिए गांव में नाव भी लगाई गई है। ताकि अगर दिक्कत महसूस हो तो वो बाढ़ राहत केंद्र पर जा सकते है। इस दौरान एसपी ने ये भी बताया की सुरक्षा की दृष्टि से सभी थाना क्षेत्र के गोता खोर और नाव मालिकों से बात कर उनकी भी तैनाती की गई है। साथ ही लाइफ जैकेट आदि की भी पूरी तैयारिया कर ली गई है। साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए नंबर वितरित किए है। किसी को छोटी से छोटी भी परेशानी नजर आती है तो सभी थानाध्यक्ष, सीओ और एसपी ग्रामीण को बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए निर्देशित कर दिया गया, और जरूरत पड़ने पीआर लोग भी मुझसे किसी भी समय संपर्क कर सकते है, फिलहाल राजस्व की टीम से भी हमलोगों की बात हो रही है। जहां पुलिस की और आवश्यकता पड़ेगी तुरंत मदद भेजी जाएगी।
No comments