उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कालपी की प्रसिद्ध कागज फैक्ट्री का भ्रमण किया साथ ही उद्यमियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना, ...
उरई जालौन जिलाधिकारी चाँदनी सिंह ने कालपी की प्रसिद्ध कागज फैक्ट्री का भ्रमण किया साथ ही उद्यमियों से बात करते हुए उनकी समस्याओं को सुना, इस दौरान उद्यमियों ने सही समय पर बिजली की सप्लाई न होने की शिकायत की। जिसको गंभीरता से लेते हुए शासन को इस मामले में पत्र लिखकर समस्या का समाधान कराने व आदि समस्याओं के निदान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तहसील कालपी का कागज उद्योग देश के साथ पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। यहां पर हैंड मेड कागज बनाया जाता है और सरकार ने इसे एक जनपद एक उत्पाद के तहत चयनित भी किया था, जिससे इस कागज उद्योग को फिर से बढ़ाया जा सके।जिलाधिकारी ने उद्यमियों से विस्तार से चर्चा की साथ ही कागज उद्योग को किस प्रकार से गति दी जा सकती है इस पर मंथन भी किया। जिलाधिकारी को उद्यमियों ने समस्याओ से अवगत कराते हुए बताया कि कागज फैक्ट्री में समय से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही है, साथ ही बाजार में हैंड मेड कागज की मार्केटिंग कम हो गई है। इस मौके पर सहायक आयुक्त उद्योग योगेश कामेश्वर, एक्सईएन विद्युत महेंद्र भारती, लघु सिंचाई से सहायक अभियंता एकता त्रिपाठी, कंसलटेंट एक जनपद एक उत्पाद से राजेश अग्रवाल, सहायक प्रबंधक शरद कुमार सिंह सहित अध्यक्ष उत्तर प्रदेश हाथ कागज संघ नरेंद्र कुमार तिवारी, कुलदीप नारायण शुक्ला, विनीत गुप्ता, रविंद्र नाथ गुप्ता आदि संबंधित लोग मौजूद रहे।
No comments