कन्नौज सांसद डिम्पल यादव की कोरोना महामारी से जल्द स्वास्थ लाभ के लिए सपा नेत्री रचना सिंह ने किया हवन पूजन वही ईश्वर से डिम्पल यादव की दी...
कन्नौज सांसद डिम्पल यादव की कोरोना महामारी से जल्द स्वास्थ लाभ के लिए सपा नेत्री रचना सिंह ने किया हवन पूजन वही ईश्वर से डिम्पल यादव की दीर्घायु की कामना की इस मौके सपा नेत्री ने मीडिया से बताया कि हम महिलाओं की आवाज को बुलंद करने वाली हमारी प्रेणास्रोत कन्नौज सांसद डिम्पल यादव एवं उनकी पुत्री कोरोना संक्रमित हो गयी थी जिसको लेकर सांसद जी आइसोलेशन मे है वही ये खबर सुनकर पुरा समाजवादी परिवार चिंतित है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी एहितयात बरत रहे है आज हम समाजवादी लोगो ने हवन पूजन कर डिंपल भाभी को जल्द स्वास्थ लाभ व दीर्घायु प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की इस मौके पर ब्लाक प्रमुख इ विनय यादव राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा राम चंद्र दुबे सोनू यादव अमन पाल रजत पाल धर्मवीर नीलेश ओम जी सुमित अभी सपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण ग्रामीण उपस्थित रहे
No comments