Type Here to Get Search Results !

*यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका! समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य। योगी कैबिनेट से दिया इस्तीफा*

0

 यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका! समाजवादी पार्टी में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य। योगी कैबिनेट से दिया इस्तीफा उत्तर प्रदेश की राजनीति में मंगलवार को बड़ी हलचल हुई है। भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को भेज दिया है। इसके साथ ही स्वामी प्रसाद मोर्य ने भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर लिया है सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य से मिलने के बाद फोटो, ट्वीट कर स्वामी प्रसाद मौर्य और उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत किया। इसे अखिलेश का यूपी चुनाव से पहले बीजेपी पर बड़ा वार माना जा रहा है अपना इस्तीफा राजभवन भेजने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने तमाम सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘दलितों, पिछड़ों, किसानों, बेरोजगार नौजवानों एवं छोटे-लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापारियों की घोर उपेक्षात्मक रवैये के कारण उत्तर प्रदेश के योगी मंत्रिमंडल से इस्तीफा देता हूं।’

उन्होंने बताया है कि पार्टी छोड़ने का निर्णय उनका है इससे उनके परिवार के अन्य लोगों का कोई मतलब नहीं है।स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि, मेरी किसी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। मैंने सामाजिक न्याय के लिए लगातार संघर्ष किया है। आगे भी करता रहूंगा। मुझे जहां भी सामाजिक न्याय साकार होता दिखेगा, मैं वहीं रहूंगा ।


Post a Comment

0 Comments

Top Post Ad

Below Post Ad