FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

NML पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन।

NML पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन।   NTPC की सामुदायिक विकास एवं सीएसआर गतिविधियाँ मुख्य रूप से परियोजना प्रभावित व्यक्...

NML पकरी बरवाडीह परियोजना द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन।



 NTPC की सामुदायिक विकास एवं सीएसआर गतिविधियाँ मुख्य रूप से परियोजना प्रभावित व्यक्तियों पर केंद्रित हैं।:- जीएम सुब्रत कुमार दास


बड़कागांव/ हजारीबाग 


NML पकरी बरवाडीह द्वारा आज एक प्रेस मीट का आयोजन किया गया, जिसमें परियोजना प्रमुख सुब्रत कुमार दास ने मीडिया प्रतिनिधियों से संवाद किया तथा उनके सभी प्रश्नों के उत्तर दिए। इस अवसर पर उन्होंने एनटीपीसी की उत्तरदायी खनन, सतत विकास एवं समावेशी सामाजिक प्रगति की प्रतिबद्धता को रेखांकित किया। मीडिया को संबोधित करते हुए श्री दास ने बताया कि एनटीपीसी की सामुदायिक विकास एवं सीएसआर गतिविधियाँ मुख्य रूप से परियोजना प्रभावित व्यक्तियों पर केंद्रित हैं, जिनमें विशेष रूप से महिलाएँ, बच्चे, वृद्धजन, युवा तथा सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग शामिल हैं। उन्होंने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान कुल 41,631 लाभार्थियों को विभिन्न सीएसआर योजनाओं से लाभान्वित किया गया, जिनमें से 80 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी सामाजिक, आर्थिक एवं भौगोलिक रूप से वंचित वर्ग से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में स्वास्थ्य क्षेत्र में 10,415 लोगों को लाभ पहुंचाया गया, जबकि शिक्षा से जुड़ी योजनाओं के अंतर्गत 6,528 बच्चों को कवर किया गया, जो मुख्यतः वंचित परिवारों से हैं। जल आपूर्ति योजनाओं से 7,100 लोग, स्वच्छता कार्यक्रमों से 2,400 लोग तथा ग्रामीण विकास गतिविधियों से 3,700 लोग लाभान्वित हुए। इसके अतिरिक्त, कौशल विकास एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों के अंतर्गत 388 महिलाओं को आत्मनिर्भरता हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी देते हुए श्री दास ने बताया कि 70 निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर 7,049 मरीजों का उपचार किया गया। इसके अलावा 8 नेत्र परीक्षण शिविरों के माध्यम से 1,144 विद्यार्थियों की जांच की गई, जिनमें से 505 विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्मे वितरित किए गए। साथ ही 7 मोतियाबिंद जांच शिविरों में 242 मरीज चिन्हित किए गए, जिनमें से 59 वृद्ध मरीजों का सफल ऑपरेशन कराया गया। पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु 43 डीप बोरवेल एवं 10 हैंडपंप परियोजना प्रभावित गांवों एवं पुनर्वास स्थलों में स्थापित किए गए। भविष्य की योजनाओं की जानकारी देते हुए श्री दास ने बताया कि तरंग पहल के अंतर्गत ग्रामीण मेधावी छात्रों के लिए नीट एवं आईआईटी-जेईई की निःशुल्क कोचिंग, शैक्षणिक एवं सामुदायिक अवसंरचना का विकास, सक्षम पहल के तहत महिलाओं के लिए पर्यावरण-अनुकूल आजीविका प्रशिक्षण, साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट एवं ओवरहेड वाटर टैंक की स्थापना जैसी योजनाएँ आगामी अवधि में क्रियान्वित की जाएंगी। मीडिया के प्रश्नों का उत्तर देते हुए परियोजना प्रमुख ने दोहराया कि पकरी बरवाडीह पारदर्शिता, सुरक्षा मानकों के कड़े अनुपालन एवं निरंतर हितधारक संवाद के लिए प्रतिबद्ध है। प्रेस मीट का समापन इस आश्वासन के साथ हुआ कि एनटीपीसी स्थानीय समुदाय एवं प्रशासन के साथ मिलकर क्षेत्र के समावेशी एवं दीर्घकालीन विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग हुई

Ashok Banty Raj - 9835533100

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close