FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।

बड़कागांव थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक। सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान नहीं दें उसमें अधिकांश एडिटिंग किया रहता है...

बड़कागांव थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।


सोशल मीडिया के अफवाह पर ध्यान नहीं दें उसमें अधिकांश एडिटिंग किया रहता है : बीडीओ 


1-2 बजे तक स्कूल बाकी अखाड़े को 2-5 बजे तक जुलूस निकालना है : सीओ 


Barkagaon Hazaribagh 


बड़कागांव। थाना परिसर में  सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गई, जिसके अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल व संचालक पत्रकार नरेश कुमार ने किया। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवी, समाजसेवी एवं आम नागरिकों ने उपस्थित होकर सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर चर्चा हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रस्ताव रखा कि भड़काऊ गाना नहीं मां सरस्वती की पूजा में धार्मिक गाने ही बजे। नशा मुक्त पूजा एवं जुलूस होनी चाहिए। बाजार एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब की बिक्री नहीं हो। समय-समय पर नशाखोरी के विरुद्ध छापामारी होती रहनी चाहिए। दिखावा की पूजा नहीं श्रद्धा की पूजा हो। चौक बाजार के सड़क पर बढ़ाकर किए जा रहे दुकान पर रोक लगनी चाहि एवं दिन में भारी वाहन पर भी प्रतिबंध लगे रहे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार मंडल ने अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह सोशल मीडिया पर ना फैलाए।

सोशल मीडिया में हर चीज वास्तविकता नहीं होती है उसमें एडिटिंग रहती है। प्रशासन के दिशा निर्देश को ध्यान में रखते हुए जुलूस निकाले। पुलिस प्रशासन हर तरफ अपनी पैनी नजर बनाए हुए। जनप्रतिनिधि गण से निवेदन है कि गांव में कोई भी असामाजिक तत्व के लोग दिखे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस प्रशासन को दें। पुलिस की गश्ती हमेशा रहेगी। जिनके बच्चे शराबी हो रहे हैं उन अभिभावकों को सजग होने की आवश्यकता है। अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी लोग आपसी भाईचारे के साथ पूजा मानवें असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर प्रशासन रखेगी। कोई भी भड़काऊ गाना नहीं बजाएंगे। नशे के कारण हमारे बच्चे बिगड़ रहे है इसपर लगातार प्रशासन नजर रखी हुई हैं। 1 -2 बजे तक स्कूल और कॉलेज अपना जुलूस निकालेंगे। बाकी अखाड़े एवं समिति वाले 2-5 बजे तक जुलूस को निकले। इंस्पेक्टर ललित कुमार ने कहा कि सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले पर  कानून कारवाई की जायेगी। प्रशासन के साथ साथ पब्लिक का भी हर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में मदद करनी चाहिए। क्षेत्र में घटना घटने के बाद सिर्फ प्रशासन ही नहीं आम जनमानस ही अधिक प्रभावित होते हैं। डीजे की प्रतियोगिता की मंशा से जुलूस नहीं निकालें। भड़कावे गाना न बजाए। बैठक की धन्यवाद ज्ञापन करते हुए थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि पूजा को पूजा की तरह मनाई सभी धर्म के लिए यह विद्या की पूजा होती है। नशाखोरी के विरुद्ध सूचना दें कार्रवाई होगी। सूचना देने को  गुप्त रखी जाए। जुलूस में अभिभावक अवश्य रहे। बैठक में मध्य जिला परिषद सुनिता देवी, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर ललित कुमार,थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, एस एई सावित्री कच्छप, पूर्वी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय यादव,पश्चिमी मंडल अध्यक्ष शिवशंकर उर्फ शिबू मेहता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सुरेश महतो, मुखिया तकरीमुल्लाह खान, राजदेव कुमार,गोसाई बलिया प्रतिनिधि चन्दनपुरी, उदय कुमार मेहता, उपेंद्र कुमार प्रसाद, संजय यादव,मेवालालनाग ठाकुर, फिरोज खान, सत्यजीत कुमार अलंकार, सहित पूजा अखाड़े के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग 

Ashok Banty Raj 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close