हजारीबाग प्रेस क्लब में लगातार तीसरी बार मां सरस्वती की भव्य पूजा आज प्रेस क्लब परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया विधि-विधान और मंत्रोच्चारण ...
हजारीबाग प्रेस क्लब में लगातार तीसरी बार मां सरस्वती की भव्य पूजा आज
प्रेस क्लब परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के साथ होगी पूजा
हजारीबाग/झारखंड
हजारीबाग प्रेस क्लब में लगातार तीसरी बार मां सरस्वती की पूजा-अर्चना का भव्य आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा। प्रेस क्लब परिसर में विधि-विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ ज्ञान, बुद्धि और विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की जाएगी। इस अवसर पर जिले के वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों के साथ-साथ समाजसेवी, बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति रहेगी। पूजा कार्यक्रम के दौरान मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष वैदिक मंत्रोच्चारण, पुष्प अर्पण, धूप-दीप प्रज्वलन एवं आरती संपन्न होगी। पूजा के उपरांत श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया जाएगा। आयोजन को लेकर प्रेस क्लब परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी लाइटों और फूलों से सजा प्रेस क्लब भवन दुल्हन की तरह जगमगा रहा है, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और भी बढ़ गई है।
आयोजन की सफलता को लेकर सरस्वती पूजा समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष गौरव प्रकाश के नेतृत्व में पूरी टीम द्वारा क्लब के सदस्यों को अलग-अलग दायित्व सौंपे गए हैं, जिनका निर्वहन सभी सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कर रहे हैं। क्लब के सभी सदस्य आयोजन को सफल और यादगार बनाने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं। संध्या आरती के दौरान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है वही शनिवार को पूजा अर्चना एवं हवन के पश्चात ढोल नगाड़ों के साथ मां सरस्वती को विदाई दी जाएगी खास बात यह रहेगी कि क्लब से जुड़े सभी सदस्य माता रानी को अपने हाथों में लेकर पैदल चलकर झील में विसर्जित करेंगे। हजारीबाग प्रेस क्लब के सचिव दीपक सिंह ने कहा कि मां सरस्वती पूजा हजारीबाग प्रेस क्लब की एक महत्वपूर्ण परंपरा बन चुकी है। यह आयोजन पत्रकारों की एकजुटता और सामाजिक दायित्व का प्रतीक है। उन्होंने विश्वास जताया कि मां सरस्वती की कृपा से यह आयोजन सफल और प्रेरणादायक सिद्ध होगा। प्रेस क्लब द्वारा आयोजित यह पूजा कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि पत्रकारिता और समाज के बीच आपसी सौहार्द, सहयोग और सकारात्मक संदेश को भी मजबूत करता है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष गौरव प्रकाश ने कहा कि मां सरस्वती ज्ञान, विवेक और विद्या की देवी हैं, और पत्रकारिता से जुड़े सभी लोग उनके आशीर्वाद से समाज को सही दिशा देने का कार्य करते हैं। यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और एकता का प्रतीक है। उन्होंने जिले के सभी पत्रकार साथियों और नागरिकों से इस पावन अवसर पर शामिल होने की अपील की।
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
Ashok Banty Raj



No comments